नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों लगातार गिरावट जारी है। कोरोना संक्रमण के आज 13,405 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में 34,226 लोग रिकवर हुए हैं जबकि 235 लोगों की मौत हो गई।
इसके अलावा सक्रिय मामले भी घटकर 1,81,075 हो गए हैं। कुल 4,21,58,510 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। साथ ही कोरोना से अब तक 5,12,344 लोगों की मौत हो चुकी है। दैनिक पाजिटिविटी दर घटकर अब 1.98% हो गई है।
भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 13,405 नए मामले आए, 34,226 रिकवरी हुईं और 235 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
सक्रिय मामले: 1,81,075
कुल रिकवरी: 4,21,58,510
कुल मौतें: 5,12,344
कुल वैक्सीनेशन: 1,75,83,27,441
दैनिक पॉजिटिविटी दर: 1.98% pic.twitter.com/MQTc98SRmL
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 10,84,247 सैंपल टेस्ट किए गए। कल तक कुल 76,12,30,580 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.