तमिलनाडु शहरी स्थानीय निकाय चुनाव परिणाम आज सबके सामने आ जाएंगे। मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की काउंटिंग सुबह 8 बजे शुरु हो गई है। राज्य में 19 फरवरी को शहरी स्थानीय निकाय चुनाव हुआ था, जिसमें 60.70 फीसद मतदान दर्ज किया था। बता दें कि यह चुनाव राज्य में 11 साल के बाद हुआ है, जिसमें 21 निगमों, 138 नगर पालिकाओं और 490 नगर पंचायतों में 12,607 पदों के लिए 57, 778 उम्मीदवार चुनाव मैदान में खड़े हैं, जिसके लिए वोटों की गिनती जारी है।
मतगणना 15 मतगणना केंद्रों पर हो रही है। हर एक वार्ड का परिणाम माइक्रोफोन के माध्यम से घोषित किया जाएगा। सभी मतगणना केंद्रों पर कड़ी चौकसी रखी गई है, आईएएस अधिकारी व पुलिस सुरक्षा जगह जगह पर तैनात है। साथ ही सीसीटीवी कैमरों के साथ मतगणना प्रक्रिया का निरीक्षण किया जा रहा है। बता दें कि 11 साल के लंबे वक्त के अंतराल के बाद हुए शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के लिए एक ही चरण में मतदान 19 फरवरी को पूरा किया गया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.