आगर मालवा-
आजाद अध्यापक संघ आगर मालवा द्वारा आज बीइओ कार्यालय में जाकर कार्यालय का घेराव किया गया एवम आहरण सावितरण अधिकारी आर जी शर्मा से 50% डीए एरियर की प्रथम किश्त के भुगतान हेतु गुहार लगाई गई श्री शर्मा ने बताया कि पूरे आगर ब्लाक के अध्यापको का एरियर गत माह भुगतान कर दिया गया है किन्तु 80 से अधिक अध्यापको के बिल पोर्टल पर जनरेट न होने के कारण उनका भुगतान नही हो पाया है जो अब अगले 2 दिनों में ऑफलाइन कर दिया जाएगा । समस्त संकुल प्राचार्यो को बिल दोबारा ऑफलाइन बनाने हेतु निर्देशित कर दिया गया है ।
इस अवसर पर आजाद अध्यापक संघ के प्रांतीय संघठन मंत्री डैनी सूर्यवंशी, जिला अध्यक्ष रविन्द्र मेडा, ब्लाक अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह भूरे, कर्मचारी कांग्रेस से रमेश बगाना, महावीर जैन, बालू सिंह राठौर, आदिल खान, घनश्याम सोलंकी, परवेज खान, भेरूलाल सूर्यवंशी, श्रीपाल सिंह (बापू) मांगीलाल भील आदि उपस्थित थे
Video Player
00:00
00:00