आगर मालवा-
आगर थाना कोतवाली के पीछे स्थित कालेज ग्राउंड पर पुलिस हाउसिंग बोर्ड द्वारा काफि आगे जाकर बाउंड्री वाल बनाने के प्रयास का मामला अब जोर पकड़ता जा रहा है ।
स्थानीय खिलाड़ियों के साथ ही एनएसयूआई ने पूरे निर्माण को अवैध बताते हुए इस निर्माण का विरोध शुरू कर दिया है ।
इसी क्रम में पुलिस हाउसिंग बोर्ड पर नियम के विरुद्ध निर्माण का आरोप लगाते हुए कालेज में नारेबाजी कर प्रभारी प्राचार्य रेखा गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर को ज्ञापन दिए गए जिसके बाद प्रभारी प्राचार्य ने ग्राउंड पर जाकर निरीक्षण किया और वहीं से मोबाइल पर चर्चा करते हुए पूरे प्रकरण की वास्तविकता से कलेक्टर अवधेश शर्मा एवं एसपी राकेश कुमार सगर को अवगत कराया ।
एसपी राकेश कुमार सगर ने भी खिलाड़ियों के हित को सर्वोपरी रखते हुए अब इस बाउंड्री वाल के निर्माण को रोकने अथवा परवर्तित जगह पर बनाने का आश्वासन आंदोलनकारियों को दिया है ।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=vGvwWMOtINQ[/embedyt]