राजस्थान की कांग्रेस सरकार द्वारा शासकीय कर्मचारियों हेतु पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली की ओर कदम बड़ाने के बाद अब मध्यप्रदेश सरकार पर भी इस पुरानी व्यवस्था को बहाल करने के लिए चौतरफा दबाव बनना शुरू हो चुका है ।
विगत दिनों प्रदेश के कुछ वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं की मांग के बाद अब आगर मालवा जिले की सुसनेर विधानसभा के निर्दलीय विधायक विक्रमसिंह राणा और आगर के कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े ने भी कर्मचारियों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने हेतु इस पुरानी पेंशन प्रणाली को पुनः बहाल करने की मांग करते हुए सीएम शिवराजसिंह चौहान को पत्र लिखे है ।
हम आपको बता दे कि 2004 में जब से पुरानी पेंशन बैंड की गई है तभी से शासकीय कर्मचारी पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने हेतु आंदोलन चला रहे है पर अभी तक उन्हें कोई विशेष सफलता नही मिली थी पर जब से राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने पुरानी पेंशन व्यवस्था को पुनः बहाल करने की ओर कदम बड़ाया है मप्र के कर्मचारियों के मन में भी इस व्यवस्था के पुनः बहाल होने की आस बड़ गई है ।