बलात्कार पीड़िता पर राजीनामे के लिए दबाव । एक ही दिन में 3 बार हुए हमले । परिजन हुए घायल वहीं घर और वाहनों में की गई तोड़फोड़
आगर मालवा-
सुसनेर में पति के जेल में रहने के दौरान पत्नी के साथ हुए लगातार बलात्कार के मामले में पीड़िता पर राजीनामे के लिए दबाव बनाने का मामला अब फरियादी के परिजनों के साथ गंभीर मार पीट और मकान में तोड़फोड़ करने तक पहुँच गया है । पीड़ित पक्ष ने गिरीश न्यूज़ को बताया कि कल शनिवार को एक ही दिन में आरोपियों ने फरियादी परिवार पर तीन बार हमला किया और इस हमले में जहां एक और परिजन घायल हो गए वहीं फरियादी के मकान एवं वाहनों में भी देर रात को तोड़फोड़ की गई है ।
फरियादियो ने अलग-अलग घटनाक्रम पर सुसनेर थाने पर आवेदन भी दिया है वहीं दूसरे पक्ष द्वारा भी शिकायती आवेदन देने पर पुलिस ने क्रॉस कायमी कर प्रकरण की विवेचना शुरू कर दी है । बलात्कार की पीड़िता एवं उसके पति द्वारा बताया गया कि सुसनेर पुलिस द्वारा 15/11/2021 को आरोपी अमजद पर बलात्कार का प्रकरण दर्ज किया था इसके बाद से ही आरोपी पक्ष फरियादी पक्ष पर लगातार प्रकरण में राजीनामे के लिए दबाव डाल रहे है और राजीनामा ना करने पर अब आरोपी हमला करने पर उतारू हो गए है ।
अब फरियादी पक्ष रात में हुए हमले को लेकर एक बार फिर थाने पर आवेदन देने जा रहा है इस बीच पीड़िता एवं उसके परिजनों ने थानाप्रभारी, एसडीओपी, एसपी, आइजी एवं मुख्यमंत्री से मदद की गुहार लगते हुए उनके और उनके परिवार की जान की रक्षा करने तथा न्याय दिलाने की गुहार लगाई है जबकि दूसरे पक्ष ने सभी आरोपो से इंकार करते हुए पूरे विवाद का कारण फरियादी पक्ष के लड़कों द्वारा आरोपी पक्ष की महिला और लड़कियों को परेशान करना बता रहे है और उस आधार पर सुसनेर पुलिस क्रॉस कायमी कर मामले में जांच कर रही है ।