ब्रेकिंग
मलिक को अपने कार चालक से 2.60 लाख की उधारी वापस मांगना पड़ा महंगा, हुई हत्या, पुलिस ने आरोपी कार चाल... आगर मालवा पुलिस को मिली सफलता, घर में हुई नकबजनी का पर्दाफाश, 80,000 रुपये नकद व आरोपी गिरफ्तार राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए आगर मालवा के वीर शहीद बद्रीलाल यादव । अंतिम यात्रा में प्... कृषि उपज मंडी व्यापारी संघ एवं हम्माल_तुलावटी संघ के बीच हम्माली दर विवाद का हुआ समाधान । अब दीपावली... अध्यक्ष प्रतिनिधि पर लगा अनाधिकृत हस्तक्षेप कर नगर परिषद के विकास को रोकने का आरोप । पार्षद दल ने कल... आगर कृषि उपज मंडी के हम्माल_तुलावटी संघ ने रोका व्यापारियों का काम । हम्माली बढ़ाने की मांग। एसडीएम ... मछली पालन करने से रोक रहे दबंग । पट्टे पर मिले तालाब में भी मछुआ सहकारी समिति नहीं कर पा रही मछली पा... नगर पंचायत सफाई कर्मचारी ने सीएमओ के चेंबर में सीएमओ के सामने गटका ज़हर । मचा हड़कंप सरकारी भूमि पर नगर पंचायत के कर्मचारी ने बनाया दो मंजिला पक्का मकान । राजस्व निरीक्षक ने तहसीलदार को... दशहरे का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया गया । यहां जन सहयोग से बनाए गए 35 फीट के रावण पुतले का किया ग...

वाल्मीकि समाजजन पहुँचे एसपी ऑफिस । दिया ज्ञापन

  • आगर मालवा
    मारपीट में गंभीर घायल हुए संतोष एवं स्वप्निल छजलानी वाल्मीकि समाजजनों के साथ एसपी ऑफिस पहुँचे और उन्होंने जनसुनवाई के तहत एसपी के नाम एक आवेदन एएसपी नवलसिंह सिसोदिया को दिया ।
    आवेदन में बताया कि दिनांक 27.02.2022 को आगर छावनी अम्बेडर कॉलोनी निवासी श्री सन्तोष छजलानी एवं उनके पुत्र स्वपनिल, संभव, एवं पुत्रवधु कोकिला के साथ कानड रोड सेवाभारती के सामने से जा रहे थे उसी दौरान बीच रोड पर मामुली सी गाडी एक्सीडेंट के कारण कुछ लोगो ने लठ एवं धारदार हथियार से पुरे परिवार के साथ बेरहमी से मारपीट की जिसमे उक्त परिवार के सभी सदस्यों को गंभीर चोटे आयी है । जिनका इलाज आगर अस्पताल एवं इन्दौर सीएचएल हास्पिटल में कराया गया है।
    थाने पर घटना दिनांक 27/02/2022 को सायं एफआईआर भी दर्ज की गई है। किन्तु हमारी रिपोर्ट के पश्चात उसी रात 01 से 02 बजे की बीच थाने पर दबाब डलवाकर महिला के नाम से छेडछाड, बदतमीजी एवं लुटपाट जैसी असत्य एवं झुठी मनगडन्त बिना जॉच किये सिर्फ राजीनामे का दबाव बनाने के लिए झूठी एफआईआर दर्ज कराई गई है जो कि सरासर गलत है । हमारा पूरा परिवार अनुसूचित जाति वर्ग का होकर शिक्षित एवं सर्विस क्लास व्यक्ति है और घटना के बाद से पुरे परिवार पर राजीनामे के लिए दबाव बनाया जा रहा है। अपराधियों को अभी तक पुलिस द्वारा न तो हिरासत में लिया गया है और ना ही कोई उचित दण्डात्मक कार्यवाही की जा रही है। सभी अपराधी खुले आम घुम रहे है। तथा परिवार को राजीनामा के लिए दबाव बना रहे है तथा राजीनामा नहीं करने पर घर में घुसकर मारने की धौंस दी जा रही है । घटना दिनांक से आज दिनांक 07.03.2022 को 09 दिवस हो चुके है। किन्तु दोषियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने एवं प्रकरण में परिवार के विरूद्ध की गई झुठी रिपोर्ट/ प्रकरण को समाप्त करवाने तथा झुठा प्रकरण दर्ज करवाने वाले महिला के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने का कष्ट करे तथा सम्पूर्ण प्रकरण की जाँच करवाने का कष्ट करे।
    यही निवेदन है।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Lpcx5yP0irQ[/embedyt]

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!