ब्रेकिंग
वक्फ संशोधन एक्ट को वापस लेने की मांग के साथ मुस्लिम समाज ने तहसीलदार को ज्ञापन सोंपा शाही जामा मस्ज... संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कलेक्टर एवं सीएमएचओ के नाम दिया ज्ञापन। कार्य स्थल पर काली पट्टी बां... अब शाला समय पर शाला बंद मिलने पर होगी शिक्षक और संस्था प्रभारी पर कार्रवाई। जारी हुआ आदेश विकासखंड स्तर पर होगा पुस्तक मेले का आयोजन। उचित मूल्य में सामग्री की आस में पिछले वर्ष मेले में गए ... माधव गौशाला एवं अपना घर वृद्ध आश्रम में सेवा के साथ भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने मनाया मुख्यमंत्री डॉ... मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने जन्म दिवस पर गो-अभ्यारण सालरिया में लगाया आँवले का पौधा। 58 करोड़ 9... भाजपा महिला पदाधिकारी नें कराया भाजपा पार्षद के खिलाफ प्रकरण दर्ज। महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के... मंदिर प्रांगण में पिछले तीन दिनों से हो रहा पथराव। हिंदूवादी संगठन स्थानीय लोगों के साथ थाने पर पहुं... आगर मालवा जिले में सामने आया लव जिहाद का मामला। पहले से दो शादी कर चुके मुस्लिम युवक ने महिला को हिं... कुंडालिया बांध के पुनर्वास पैकेज में फर्जीवाड़े का मामला। अभी इन अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर भी लटक...

महावीर कालोनी सोयतकलां के निवासियों ने कलेक्टर महोदय को ज्ञापन देकर विधुत विभाग से मांगे स्थाई कनेक्शन

आगर मालवा
महावीर कालोनी सोयतकलां के निवासियों ने कलेक्टर महोदय को ज्ञापन देकर विधुत विभाग के द्वारा असद्भविक रूप से परेशान करने से रोकने और विभाग से स्थायी विधुत कनेक्शनों की मांग की है इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद बरखेड़ी भी वहां मौजूद थे ।
कालोनी वासियों ने ज्ञापन में बताया कि हम महावीर कालोनी सोयतकलां तह. सुसनेर जिला आगर मालवा के निवासी होकर हमारे द्वारा दिनांक 28/12/2021 को म.प्र. पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमि. के स्थानीय अधिकारी के विरूद्ध एक सामूहिक आवेदन प्रस्तुत किया था कि हमारी कालोनी के सभी स्थाई व अस्थाई विद्युत कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं के अकारण ही दिनांक 24/12/2021 को एक साथ सभी के कनेक्शन विच्छेद कर दिए गए थे जो कि तत्कालीन नायब तहसीलदार महोदय द्वारा रात्रि 11 बजे कनेक्शन जुड़वाए गए थे। जिसके बाद संबंधी अधिकारी द्वारा स्थाई कनेक्शनधारियों व अस्थाई कनेक्शनधारियों को नोटिस देकर ट्रांसफार्मर ओवरलोड का हवाल देकर कनेक्शन विच्छेद करने की धमकी दी गई।

     श्रीमान उक्त शिकायत की जांच के दौरान अब संबंधित विद्युत अधिकारी के द्वारा नवीन विद्युत कनेक्शन देने से साफ मना किया जा रहा है। यदि ओवरलोड भी हो तो विद्युत कंपनी की जवाबदारी बनती है कि अधिक पॉवर की डिपी लगाई जाए या अन्य डिपी से कनेक्शन प्रदान किया जाए, नगर में सभी कनेक्शनधारीयों के मीटर उनके घर के बाहर लगे हुए है, जबकि हमारी कालोनी के सभी उपभोक्ताओं के मीटर पोल पर लगाकर हमको अधिक बिल देने को बाध्य किया जा रहा है।
श्रीमान पूरी कालोनी में अधिकांश गरीब वर्ग के लोग निवास करते है, जिनके मकान प्रधानमंत्री आवास योजना में बने है। जो विद्युत के अस्थाई कनेक्शन का भार नही वहन कर सकते है।
अतः हमें रंजीशन इस तरह से परेशान किया जा रहा है ।
स्थाई कनेक्शन को अस्थाई करने व अस्थाई कनेक्शन को विच्छेद किए जाने की धमकी दी जा रही है।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि हम सभी को नवीन स्थाई कनेक्शन दिए जाने एवं अस्थाई को स्थाई कनेक्शन करने की कृपा करे।
दिनांक :- 15/03/2022
प्रार्थीगण
हेमराज सोनी पिता दौलतराम सोनी
एवं समस्त महावीर कालोनीवासी
सोयतकलां तह. सुसनेर
जिला आगर मालवा म.प्र.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!