आगर के सभी डॉक्टर पहुँचे एसपी के पास । आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने और डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट लगाने की भी मांग की
आगर मालवा-
जिले के इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बेनर के तले जिला मुख्यालय आगर के डॉक्टरों ने एसपी कार्यालय पहुँचकर एसपी राकेश कुमार सगर को ज्ञापन देते हुए कानड़ में डॉक्टर नीलेश मंगल के परिजनों के साथ हुई मारपीट और धमकी देने पर दिनांक 16/3/2022 को दर्ज हुई एफआईआर पर अभी तक कार्यवाही ना होने से अपना रोष व्यक्त किया एवं प्रकरण में शीघ्र कार्यवाही की मांग करते हुए कानड़ निवासी आरोपी भंवरलाल खाती एवं राहुल खाती को गिरफ्तार करने और प्रकरण में डॉक्टर प्रोक्टेशन एक्ट लगाने की भी मांग की है ।
संघ के अध्यक्ष डॉक्टर एस. चोपड़ा ने बताया कि आरोपी मरीज भंवरलाल को सांस की बीमारी थी जिस पर डॉक्टर नीलेश मंगल ने प्रारम्भिक इलाज कर उसे इंदौर रेफर कर दिया था जिस पर मरीज इंदौर से ठीक होकर भी आ चुका है उसके बाद अब भंवरलाल एवं उसका पुत्र राहुल, डॉ नीलेश मंगल एवं कानड़ निवासी डॉक्टर के परिजनों से ईलाज में खर्च हुए 8 लाख की मांग करते हुए उनसे मरपीटी कर उन्हें धमका रहा है और रुपये ना देने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहा है ।
एसपी राकेश कुमार सगर ने पूरे प्रकरण में गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए आवश्यक धराए बढ़ाने के आदेश जारी किए है साथ ही आगे भी विधि अनुसार कार्यवाही करने का आश्वासन उपस्थित डॉक्टरों को दिया है ।