आगर ममलवा-
ग्राम गिरोली एवं छायन के काकड़ पर स्थित खेतो में लगी भीषण आग से 40 से 50 बीघा खेत की गेंहू की फसल जलकर खाक हो गई है । घटना के समय खेत पर हार्वेस्टर से फसल की कटाई की जा रही थी उसी समय प्रत्यक्ष दर्शी स्थानीय निवासी कैलाश गोड़ के अनुसार हार्वेस्टर की छत खेत के ऊपर से निकल रही विधुत लाईन से टकरा गई और इसके बाद हुए शार्टसर्किट के चलते खेतो में आग लग गई जिसने जल्द ही भीषण रूप ले लिया ।
प्रारंभ में स्थानीय निवासी और फिर स्थानीय निवासियों के साथ ही आगर एवं बडौद क्षेत्र से पहुँची फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ।
Video Player
00:00
00:00