ब्रेकिंग
पश्चिम बंगाल में हिंदुओं की प्रताड़ना से आक्रोशित विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल आगर मालवा प्रांत ने दिया... नेशनल हेराल्ड मामला। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने किया सोनिया गांधी, राहुल गांधी का पुतला दहन आतंक मचा रहे लाल मुंह के बंदर को पकड़ने में तीन दिनों की मेहनत के बाद आखिरकार वन विभाग को मिली सफलता।... नरवाई जलाने वाले कृषकों की पीएम किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण निधि होगी बंद। इन किस... आगर-मालवा जिले में लघु उद्योग विकास परिषद् के जिला कार्यालय का हुआ उद्घाटन, युवाओं एवं महिलाओ को स्व... वक्फ संशोधन एक्ट को वापस लेने की मांग के साथ मुस्लिम समाज ने तहसीलदार को ज्ञापन सोंपा शाही जामा मस्ज... संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कलेक्टर एवं सीएमएचओ के नाम दिया ज्ञापन। कार्य स्थल पर काली पट्टी बां... अब शाला समय पर शाला बंद मिलने पर होगी शिक्षक और संस्था प्रभारी पर कार्रवाई। जारी हुआ आदेश विकासखंड स्तर पर होगा पुस्तक मेले का आयोजन। उचित मूल्य में सामग्री की आस में पिछले वर्ष मेले में गए ... माधव गौशाला एवं अपना घर वृद्ध आश्रम में सेवा के साथ भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने मनाया मुख्यमंत्री डॉ...

प्रदेश में जगह जगह से आ रही आसमान से कुछ चमकीले ऑब्जेक्ट गिरने की सूचना से मची खलबलि । गिरीश न्यूज़ के पास भी आए कुछ वीडियो ।

आगर मालवा-
प्रदेश में पिछले 3-4 घंटो से मिल रही एक सूचना ने बड़ी हलचल मचा रखी है । कई लोग है जो यह बता रहे है कि आसमान से कोई चमकिला ऑब्जेक्ट ऊपर से नीचे की तरफ गिर रहा है और वह गिरते-गिरते कहीं-कहीं 2 भागो में तो कहीं-कहीं 3-4 भागो में टूट गया । प्रत्यक्षदर्शीयो ने यह भी बताया कि जो भी ऑब्जेक्ट गिरा है वह उल्कापिंड से तो अलग ही दिख रहा था और जो काफी नीचे तक जमीन पर गिरते दिखाई दिया है । मध्यप्रदेश में खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, महू, झाबुआ आदि जगह से इस प्रकार के घटनक्रम की सूचना मिली है वहीं यदि बात आगर मालवा जिला मुख्यालय की ही कि जाए तो यहां भी 2 जगह ग्राम ढोठी के बडले और ग्राम कानड़ की तरफ इस प्रकार के ऑब्जेक्ट के गिरते हुए देखे जाने की सूचना कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने गिरीश न्यूज़ एवं अन्य को दी जिस पर हमने और हमारे साथ कुछ अन्य पत्रकार एवं पुलिस के जवान ने बताई गई जगह पर उस ऑब्जेक्ट को खोजने का प्रयास किया पर हमें बताए गए घटना स्थल पर किसी प्रकार का कोई ऑब्जेक्ट अथवा उसका अवशेष नही मिला पर इस खोजबीन के दौरान ही जब हमारे द्वारा कुछ अधिकारियो से चर्चा की गई तब हमें बताया गया कि प्रदेश में कई स्थानों से इस प्रकार से ऑब्जेक्ट गिरते हुए दिखाई देने की सूचना मिल रही है पर अभी तक कही भी जमीन पर इसकी पुष्टि नही हो पाई है ।
यह पहली बार नहीं है कि इस तरह की घटना ने लोगों के बीच अचरज पैदा किया है । कुछ महीनों पहले भी इसी तरह का घटनाक्रम हिमाचल प्रदेश में भी लोगों ने देखा था तो वही साल 2019 में पंजाब के आसमान में भी इससे मिलती-जुलती आकृतियो ने कुतूहल पैदा किया था अब एक बार फिर इन दृश्यों ने लोगों के बीच अचरज पैदा कर दिया है ।
इस पूरे खोजी अभियान के दौरान ही कुछ वीडियो भी हमारे व्हाट्सअप नंबर पर आए है जिसे इन्ही घटनाक्रमों का बताया जा रहा है जो हम नीचे लिंक में दे रहे है पर गिरीश न्यूज़ इन वीडियो की किसी भी तरह से पुष्टि नही कर रहा है और यह पूरा समाचार जो घटनाक्रम हमारे सामने आया है सिर्फ उस पर आधारित है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!