आगर जनपद की ग्राम पंचायत पचारुंडी के ग्राम काशिबर्डिया के अनेक ग्रामीण जनपद सीईओ के पास शिकायती आवेदन लेकर पहुँचे और ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास आवंटन में धांदली का आरोप लागते हुए जांच की मांग की
आगर मालवा-
आगर जनपद की ग्राम पंचायत पचारुंडी के ग्राम काशिबर्डिया के अनेक ग्रामीण जनपद सीईओ के पास शिकायती आवेदन लेकर पहुँचे और ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास आवंटन में धांदली का आरोप लागते हुए जांच की मांग की है ।
आवेदन में शिकायतकर्ताओं ने बताया कि ग्राम पंचायत पचारुंडी के अंतर्गत ग्राम पचारुंडी, काशिबर्डिया और तोलाखेडी आते है।
यह कि ग्राम पंचायत पाचारूण्डी के पदासिन पदाधिकारीयों एया प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ हेतु पात्र हितग्राही के चयन हेतु बनाये सर्वे दल द्वारा योजना की महत्वपुर्ण भुमिका से हटकर नियमों की अनदेखी करते हुए पात्र हिग्राहियों को लाभ न देकर पंचायत के प्रधान एवं सचिव तथा सर्वेदाल की मिलीभगत से अपात्र हितग्राहीयों को लाभ देकर प्रधानमंत्री आवास योजना के नियमों की अनदेखी की गई है ।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि ग्राम पंचायत पाचारूण्डी में जितने भी हितग्राहीयों को आज दिनांक 13/04/2022 तक लाभ दिया गया उपरोक्त सभी मामलों की जांच करवाई जाकर दोषियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाना सुनिश्चित कि जाये।
विशेष निवेदन
यह कि महोदय, उपरोक्त मामले की जांच हेतु दरिष्ठ अधिकारीयों के मार्गदर्शन में जांच दल गठित किया जाये।
सम्पुर्ण जांच की विडियोग्राफी करवाई जाये एवं जांच दल के द्वारा जब भी जांच के संबंध में कोई कार्यवाही की जाये विधिवत प्रक्रिया के तहत आवेदकगण/शिकायतकर्ता को सुचना पत्र तामिली करवाई जाये ताकि आवेदकगण/शिकायतकर्ता उपरोक्त शिकायत के संबंध में जांच दल के सम्मुख अपने दस्तावेज प्रस्तुत कर सके तथा उपना पक्ष रख सके।