क्षेत्रीय विधायक राणा विक्रमसिंह ने प्रदेश की मेरिट में 9 वां स्थान प्राप्त करने वाली ग्रामीण छात्रा के घर पहुँच किया छात्रा एवं प्रचार्य का सम्मान
आगर मालवा
मध्यप्रदेश में कक्षा 12 वी की प्रदेश स्तरीय मेरिट लिस्ट में 9 वां स्थान हासिल करने वाली ग्राम बईगांव की छात्रा टीना पिता कन्हैयालाल चौहान एवं पिलवास हाई सेकंडरी स्कूल के प्राचार्य कैलाश चंद्र मालवीय का क्षेत्रीय विधायक राणा विक्रमसिंह द्वारा छात्रा के घर पहुँचकर पुष्प माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर सम्मान किया गया है ।
विदित हो कि पूर्व में टीना एवम् प्राचार्य मालवीय का सफलता का जश्न क्षेत्रवासी इन्हें गजराज पर बिठाकर जुलूस निकाल कर चुके है वहीं डीईओ डॉ अनिल कुशवाह छात्रा को जिला शिक्षा अधिकारी की कुर्सी पर बैठाकर एवं कलेक्टर अवधेश शर्मा भी टीना को सम्मानित कर चुके हैं।
पूरे प्रकरण की खास बात यह है कि छात्रा टीना ने यह सफलता विपरीत परिस्थियों पर विजय पाकर प्राप्त की है क्योंकि छात्रा ने जिस पिलवास के शासकीय हाई सेकंडरी स्कूल में पढ़ाई कर यह सफलता प्राप्त की है उस विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए कोई फर्नीचर नहीं है, छात्र नीचे बैठ कर के 12वीं तक की शिक्षा ग्रहण कर रहे है, स्कूल बिल्डिंग अत्यंत जर्जर है तब भी छात्रा अपने ग्राम बईगांव से 12 किलोमीटर पिलवास स्थित अपने विद्यालय नियमित पहुंचती रही है और इतनी साधनहीनता होने के बाद भी प्रदेश की मेरिट में छात्रा द्वारा 9 वा स्थान प्राप्त करना इस बात की गवाही देता है कि प्रतिभा कभी सुविधा का मोहताज नही होती और वो अपना स्थान बना ही लेती है फिर चाहे उसके लिए कितना ही कठिन परिश्रम करने की आवश्यकता क्यों ना हो ।