आगर मालवा-
विगत दिनों आगर मालवा जिले के एसपी राकेश कुमार सगर के आदेश के बाद थानों में शीतल जल की व्यवस्थाए दिखाई देने लगी है और हमे जो जानकारी मिली है उसके अनुसार थाने पर पदस्थ पुलिसकर्मियों के व्यवहार में भी शीतलता दिखाई देने लगी है ।
हम आपको बता दे कि 6 मई को एसपी आगर मालवा ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को जिले में जारी भीषण गर्मी को देखते हुए
थाने पर पहुचने वाले अथवा लाए गए प्रत्येक व्यक्ति को पहले शीतल जल पिलाकर और कुछ देर का उसे आराम देने के बाद ही शांतिप्रिय ढंग से आगे की गतिविधि शुरू करने संबंधी निर्देश जारी किए गए थे ।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=oC6nasclQB4[/embedyt]
मानवीय समस्याओं को देखते हुए एसपी द्वारा इस तरह का आदेश जारी करने वाला आगर मालवा संभवतः प्रदेश का प्रथम जिला है ।