आगर मालवा-
प्रदेश में स्थानीय निकाय एवं पंचायत चुनाव के माहौल में ओबीसी आरक्षण को लेकर कांग्रेस और भाजपा में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है । आगर मालवा जिला कांग्रेस अध्यक्ष बाबुलाल यादव ने कांग्रेस को ओबीसी आरक्षण के प्रति समर्पित बताते हुए भाजपा और संघ पर ओबीसी आरक्षण समाप्त करने हेतु षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है तो वहीं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज जोशी ने कांग्रेस को ओबीसी आरक्षण के विरुद्ध काम करने वाली पार्टी बताते हुए कहा है कि कांग्रेस ने जिस तरह ओबीसी की पीठ में जो छूरा घोपने का काम किया है उसके लिए कांग्रेस को पीढ़ियों तक इसके नतीजे भुगतने पड़ेंगे ।
साफ है निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव में ओबीसी के भारी भरकम वोटो को देखते हुए कोई भी उनसे नाराजगी मोल नही लेना चाहता है और प्रदेश में बदले हुए परिदृश्य में प्रदेश की दोनों प्रमुख पार्टी भाजपा और कांग्रेस अपने आपको ओबीसी का हितेषी बताते हुए स्थानीय निकाय एवं पंचायत चुनावों में अपनी- अपनी पार्टी की नैया पार लगाना चाह रही है ।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=ElXSjw0zB-s[/embedyt]