ब्रेकिंग
आगर में खुला प्रदेश का पहला सीपी प्लस सिक्योरिटी सिस्टम शोरूम। कलेक्टर और एसपी ने किया उद्घाटन हमेशा विवादों में रहने वाली बड़ोद की सीएमओ संध्या सरयाम ने अब कराया पार्षद पर थाने में प्रकरण दर्ज। ... अपना घर वृद्धा आश्रम में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस, कलेक्टर, एसपी, सीईओ ने वृद्ध जनों का... तहसीलदार, पटवारी और उप पंजीयक सहित कुल 11 लोगों पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनिय... जिले के 70 किसान कर रहे पिछले 24 साल से मुआवजे का इंतजार । दूसरे जिले के किसानों को 18 साल पहले ही म... राज्य कर्मचारी संघ ने 25 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौपा मप्र के अधिकारियों/कर्मचारियों की वर्षों से ल... श्रमजीवी पत्रकार संघ ने सोपा मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को आभार पत्र। पत्रकार बीमा एवं दुर्घटना योजन... राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू की विवादित टिप्पणी पर विरोध, कांग्रेस विधायक सहित क... देश में जगह-जगह सेवा भाव के साथ मनाया जा रहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन। भाजपा नगर मंडल आग... भारतीय किसान संघ ने खोला केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा। आक्रोश रैली में सैकड़ो ट्रैक्टर और...

त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकायों के निर्वाचन हेतु नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी की नियुक्ति

त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकायों के निर्वाचन हेतु नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी की नियुक्ति
आगर-मालवा, 16 मई/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवधेश शर्मा ने आगामी त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकायों के निर्वाचन सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी की नियुक्ति करते हुए जिम्मेदारियां सौंपी है। नियुक्त अधिकारी एवं सहायक अधिकारी निर्वाचन आयोग से जारी निर्देशों का सूक्ष्मता से अध्ययन कर कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।
कलेक्टर श्री शर्मा ने सीईओ जिला पंचायत डीएस रणदा एवं जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी आरजू परिहार को विभागीय अधिकारी कर्मचारियों को डेटाबेस तैयार करवाने, मतदान, मतगणना हेतु अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने, मतदान दलों का गठन, अधिकारी कर्मचारियों के अवकाश पत्रों का निराकरण आदि का दायित्व सौंपा है। जिला शिक्षा अधिकारी अनिल कुशवाह एवं प्राचार्य मॉडल स्कूल संजीव उपाध्याय को मतदान एवं मतगणना दलों के प्रशिक्षण प्रबंधन का दायित्व सौंपा गया है। जिला कोषालय अधिकारी प्रहलाद ढोढरिया को मतपत्र मुद्रण एवं वितरण संबंधी दायित्व सौंपा गया है।
कलेक्टर ने अधीक्षक भू-अभिलेख राजेश सरवटे, जिला परिवहन अधिकारी शैलेंद्र निगम, एआरटीओ राजेंद्र शर्मा को यातायात प्रबंधन का दायित्व सौंपा गया है। जो सभी रिटर्निंग अधिकारी से मतदान केंद्र व रूट चार्ट प्राप्त करेंगे, रूट चार्ट सहित अन्य जगह पर लगने वाले वाहनों की जानकारी प्राप्त कर, वाहनों की व्यवस्था करेंगे तथा वाहनों के देयक तैयार कर भुगतान के लिए प्रस्तुत करेंगे। रिटर्निंग अधिकारियों को सेक्टर अधिकारी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट की व्यवस्था संबंधी दायित्व सौंपा गया है। रिटर्निंग अधिकारी सेक्टर का निर्माण, सेक्टर अधिकारियों की ड्यूटी लगाना, रूट चार्ट तैयार करना, निर्वाचन नामावली की चिन्हित प्रति तैयार करना, ईडीसी एवं डाक मतपत्र की संपूर्ण कार्यवाही, अभ्यर्थियों के वाहन परमिट एवं अन्य स्वीकृतियां जारी करना, मतगणना हेतु पास एवं अन्य व्यवस्था, मतदान एवं मतगणना उपरांत सभी ईवीएम, डीएमएम एवं आवश्यक दस्तावेजों की नियमानुसार सीलिंग पर जमा करवाना का दायित्व सौंपा गया है। कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मनोज भास्कर को मतदान एवं मतगणना दलों को मानदेय वितरण का दायित्व दिया गया है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल ओपी विजयवर्गीय को सेंस ;ैम्छैम्द्ध गतिविधियों का दायित्व सौंपा गया है। जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी एवं सहायक आपूर्ति अधिकारी को फ्यूल एंड फूड मैनेजमेंट का दायित्व सौंपा गया है। जिला आबकारी अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग को प्रेक्षक हेतु लाइजनिंग अधिकारी का दायित्व दिया है। उप संचालक अनुराधा गहरवाल को मीडिया मैनेजमेंट, सहायक जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्रेय भावसार एवं महिला बाल विकास अधिकारी भारती अवास्या को कम्युनिकेशन प्लान संबंधी दायित्व सौंपा गया है। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने, नायब तहसीलदार दीपिका झाला व सहायक ग्रेड 3 जतिन वर्मा को निर्वाचन संबंधी सामग्री का प्रबंधन का दायित्व सौंपा गया है। नायब तहसीलदार दीपिका झाला एवं कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग गिरीश बंसल को मतदान एवं मतगणना हेतु सामग्री वितरण एवं वापसी की समुचित व्यवस्था करने, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग आशा चौहान को पोलिंग पार्टी वेलफेयर, लोकसेवा प्रबंधक अरविंद कुशवाहा को निर्वाचन कंट्रोल रूम का प्रभारी तथा सहायक जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्रेय भावसार को आईटी सेल का दायित्व सौंपा गया है।
कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्वाचन के दौरान कोविड-19 एवं स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं, अधीक्षण यंत्री विद्युत वितरण कम्पनी आगर को विद्युत व्यवस्था का दायित्व सौंपा है। दूरभाष, नेटवर्क एवं अन्य तकनीकी समस्या को दूर करने का दायित्व एसडीओ बीएसएनएस अभिषेक तिवारी को सौंपा गया है। अतिरिक्त सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र सिंह सेंगर को निर्वाचन शिकायत एवं आदर्श आचरण संहिता का पालन आदि के संबंध में दायित्व सौंपा गया है, जो जिला स्तर पर प्राप्त शिकायतों का संधारण एवं जांच, आयोग से प्राप्त शिकायतों का संधारण एवं जांच की व्यवस्था कर प्रतिवेदन आयोग का भेजेंगे। जिला योजना अधिकारी डॉ. सुनील चौहान एवं कार्यपालन यंत्री मनोज भास्कर को ईव्हीएम मैनेजमेंट का दायित्व सौंपा गया। जिला योजना अधिकारी को मतगणना हेतु टेबुलेशन फार्मेट एवं पत्रक तैयार करना, रिटर्निंग अधिकारियों से समन्वय कर मतगणना संपन्न कराना, मतगणना पश्चात डेटा कलेक्शन कर आयोग को प्रेषित करना आदि दायित्व सौंपे गए है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!