पीएम आवास में हो रहै गड़बड़झाले की शिकायत लेकर ग्रामीण पहुंचे कलेक्टर की जनसुनवाई में । नोडल अधिकारी और सचिव के खिलाफ की उच्च स्तरीय जांच की मांग
आगर मालवा-
प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित ग्राम पंचायत हिरनखेडी के कई ग्रामीणो ने कलेक्ट कार्यालय पहुँचकर जनसुनवाई में आवेदन दिया है और ग्राम सचिव व नोडल अधिकार पर गलत सर्वे कर पात्रों को अपात्र और अपात्रों को पात्र करने का आरोप लगाते हुए पूरे प्रकरणों की उच्च स्तरीय जांच की जाने की मांग की गई है ।
ग्रामीणों ने अपने आवेदन में बताया है कि हम समस्त निवासीगण ग्राम हिरनखेडी तहसील नलखेडा जिला आगर मालवा म०प्र० के स्थायी निवासी है।
यह कि हम प्रार्थीगण को जो की प्रधानमंत्री आवास योजना मे पात्रता की श्रेणी में आते है परन्तु हम प्रार्थीगण को ग्राम सचिव व नोडल अधिकार के द्वारा गलत सर्वे कर प्रार्थीगण का नाम अपात्र कर दिया गया है जिससे हम पात्र प्रार्थीगण को अपात्र कर दिया गया साथ ही जो अपात्र व्यक्ति है उनको पात्र किया गया है ।
इस कारण हम प्रर्थीगण ग्राम हिरनखेडी तहसील नलखेडा के सचिव व नोडल अधिकारी के द्वारा किया गया सर्वे से असंतुष्ट होने के कारण प्रार्थीगण प्रधानमंत्री आवास के सर्वे का उच्च स्तरिय जाँच करवाना चाहते है एवं जो पात्र हितग्राही है उनका नाम जोड़ा जाने हेतु हम प्रार्थीगण की और से यह आवेदन पत्र प्रस्तुत है।
अतः श्रीमान से निवेदन है कि ग्राम पंचायत हिरनखेडी तहसील नलखेडा मे प्रधानमंत्री आवास का जो सर्वे किया गया उससे असंतुष्ट होने के कारण प्रार्थीगण सर्वे का उच्च स्तरिय जांच करवाया जाने का आदेश करने की कृपा करें। तो श्रीमान जी के बड़ी कृपा होगी। यही निवेदन है।
इस दौरान जगदीश जाट. मुकेश जाट, सलीन शाह, शबीर शह, नजमा बी पति मांगु शाह, शोका खॉ पिता इसाक खों, दयाराम मालवीय पिता नंदराम, कमल पाटीदार पिता सिद्धनाथ जी, अब्दुल गफ्फार खॉ मंसुरी पिता रहीम खाँ, शरीफ मंसुरी पिता रहीम खॉ, जब्बार खाँ पिता रहीम खों, अमीन खों पिता इमाम खॉ, शब्बीर खॉ पिता रहीम खॉ. सत्यनारायण पिता नंदराम जी मालवीय, राधेश्याम रोन पिात प्रभुलाल जी सेन सुरेश सुर्यवंशी, राजेश सुर्यवंशी पिता लक्ष्मीनारायण जी. स्वी पाटीदार पिता कन्हैयालाल जी, मुमताज खाँ पिता फकीर मोहम्म खाँ पिता फकीर मोहम्मद, रफोक खाँ पिता इदे खा. हारून खाँ पिता इदे खों, सावरिया पिता रामप्रसाद जी पाटीदार. गोविंद पिता पीरूलाल जी, अमरसिह मित रूगनाथ जी निवासीगण ग्राम हिरनखेडी आदि उपस्थित रहे ।