ब्रेकिंग
मलिक को अपने कार चालक से 2.60 लाख की उधारी वापस मांगना पड़ा महंगा, हुई हत्या, पुलिस ने आरोपी कार चाल... आगर मालवा पुलिस को मिली सफलता, घर में हुई नकबजनी का पर्दाफाश, 80,000 रुपये नकद व आरोपी गिरफ्तार राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए आगर मालवा के वीर शहीद बद्रीलाल यादव । अंतिम यात्रा में प्... कृषि उपज मंडी व्यापारी संघ एवं हम्माल_तुलावटी संघ के बीच हम्माली दर विवाद का हुआ समाधान । अब दीपावली... अध्यक्ष प्रतिनिधि पर लगा अनाधिकृत हस्तक्षेप कर नगर परिषद के विकास को रोकने का आरोप । पार्षद दल ने कल... आगर कृषि उपज मंडी के हम्माल_तुलावटी संघ ने रोका व्यापारियों का काम । हम्माली बढ़ाने की मांग। एसडीएम ... मछली पालन करने से रोक रहे दबंग । पट्टे पर मिले तालाब में भी मछुआ सहकारी समिति नहीं कर पा रही मछली पा... नगर पंचायत सफाई कर्मचारी ने सीएमओ के चेंबर में सीएमओ के सामने गटका ज़हर । मचा हड़कंप सरकारी भूमि पर नगर पंचायत के कर्मचारी ने बनाया दो मंजिला पक्का मकान । राजस्व निरीक्षक ने तहसीलदार को... दशहरे का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया गया । यहां जन सहयोग से बनाए गए 35 फीट के रावण पुतले का किया ग...

यदि आपके पास भी बैंक से आ रहे है क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए काल तो फिर हो जाए सावधान । क्योकि आगर मालवा में एक महिला शासकीय कर्मचारी को बिना मांगे बिना फीस का कहकर एसबीआई ने दिया क्रेडिट कार्ड और फिर ग्राहक द्वारा कार्ड बंद कराने के दौरान कार्ड की फीस और खरीदी के नाम पर निकल गई 60 हजार से अधिक की राशि । ग्राहक ने क्रेडिट कार्ड देने वाले बैंक के ही 2 कर्मचारियों पर लगाया फ्राड करने का आरोप । अब बैंक प्रबंधक और पुलिस अधीक्षक को कार्यवाही हेतु दिया आवेदन ।

आगर मालवा-
यदि आपके पास भी बैंक से आ रहे है क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए काल तो फिर आप सावधान हो जाइये ।
क्योकि आगर मालवा जिले में इसी तरह के एक मामले में एक महिला शासकीय कर्मचारी को बिना डिमांड पहले क्रेडिट कार्ड दिए गए और पीड़िता के अनुसार उसका क्रेडिट कार्ड एक्टिव किए बिना ही उसे करीब 60 हजार की चपत लग चुकी है ।
अब प्रकरण की पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक और बैंक प्रबंधक को दिए अपने शिकायती आवेदन में बताया है कि प्रार्थीनी सरोज कौशल पति श्री मुकेश कौशल निवासी कानड़ तहसील आगर जिला आगर मालवा म.प्र. की होकर प्रार्थीनी को प्रार्थीनी की बीना इच्छा के बार-बार मना करने के बावजूद लक्ष्मी पटेल ने यह कहते हुए कि क्रेडिट कार्ड की कोई फीस नही लगेगी क्रेडिट कार्ड बनवा दिये तथा जब प्रार्थीनी के एस.बी.आई खाते से 5898/-रूपयें क्रेडिट कार्ड की प्रोसेसिंग फिस के नाम पर काटे तो प्रार्थीनी ने बैंक में सम्पर्क किया तो लक्ष्मी पटेल मेडम ने छोटा क्रेडिट कार्ड बनवाने का बोला तथा कहाँ की जो रूपयें खाते से कटे है वह वापस हो जावेंगे, तथा बडा क्रेडिट कार्ड बंद कर दो तब प्रार्थीनी ने कहाँ कि मुझ कोई क्रेडिट कार्ड नही चाहिए आप ये सब कार्ड बंद कर दो तब प्रार्थीनी के कहने पर लक्ष्मी पटेल ने मोबाईल पर दोनो कार्ड की फोटो व्हाट अप पर मांगे तथा लक्ष्मी पटेल मेडम ने कहाँ की 48 घण्टे में आपके कार्ड बंद हो जावेंगे, तथा आप के पास 48 घंटे के अन्दर फोन आयेगा वह कार्ड बंद करवा देगी, इस पर विश्वास कर प्रार्थीनी के पास जब 48 घण्टे के बाद फोन आया तो फोन पर सरिता ने कहाँ की आपका कार्ड बंद करवाना है इसलिये आपके मोबाईल पर ओटीपी आया है, वह बताईयें प्रार्थीनी द्वारा ओटीपी बताने पर प्रार्थीनी के क्रेडिट कार्ड से मोबीक्विक एपलीकेशन पर खरीदी की गई तथा प्रार्थीनी के साथ लक्ष्मी पटेल एवं सरिता जो की एस.बी.आई. क्रेडिट कार्ड की कर्मचरी है ने चार सौ बीसी एवं धोखाधडी कर प्रार्थी के क्रेडिट कार्ड से कुल रूपयें 54,500 /-रूपयें डेबिट किये है, जिसकी मोबाईल रिकार्ड प्रार्थीनी के पास उपलब्ध है।
यह कि उपरोक्त वर्णित एस.बी.आई. कर्मचारी लक्ष्मी पटेल उज्जैन ब्रांच से आगर ब्रांच में मुझ प्रार्थीनी के साथ हुई धोखाधडी एवं चार सौ बीसी से निकाले गये रूपयों के प्रकरण को सुलझाने के लिये आज ही आई और मुझ प्रार्थीनी को बुलाकर कुछ फार्मों पर हस्ताक्षर करने के लिये कहाँ तब मुझ प्रार्थीनी के द्वारा किसी भी फार्म या दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने से कतई मना कर दिया गया है, वह मैने उनसे कहाँ की मेरे खाते से जो क्रेडिट कार्ड उपयोग कर राशि निकाली गई है वह मुझ दी जावें अन्यथा मैं आगे बड़े अधिकारीयों को कार्यवाही हेतु प्रार्थना करूंगी।
अतः आवेदन पत्र प्रस्तुत कर श्रीमान से निवेदन है कि प्रार्थीनी के क्रेडिट कार्ड से लक्ष्मी पटेल एवं सरिता द्वारा जो 54,500/- रूपयें डेबिट किये गये वह वापस क्रेडिट करवाये जावे तथा प्रार्थीनी के दोनो क्रेडिअ कार्ड बंद करवाये जावे तथा प्रार्थीनी के साथ जो धोखाधडी एवं चार सौ बीसी की है, उसके बाबत् उक्त लक्ष्मी पटेल एवं सरिता के उपर कडी से कड़ी कार्यवाही की जावें। वहीं बैंक पर शिकायत में गंभीरता पूर्वक कार्यवाही ना करते हुए पूरे मामले में लीपापोती करने का आरोप भी पीड़िता लगा रही है । वहीं जब इस संबंध में हमने बैंक के मैनेजर रजनीश पौराणिक से चर्चा करना चाही तो उन्होंने अपने आपको वर्जन के लिए बैंक की तरफ से अधिकृत ना होने की बात कहते हुए पूरे प्रकरण को वरिष्ठ अधिकारियों की जानकारी में लाने और उसी स्तर से आवश्यक कार्यवाही होने की बात कही है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!