बैजनाथ मन्दिर में होने वाले 108 कुंडीय यज्ञ में बैठने की रसीद कटाने गए दलित शख्स को पुजारी ने भगाया, कहा- पंडितों के यज्ञ है पंडित ही बैठेंगे, धर्म का अधर्म नही बना सकते । मामला थाने तक पहुँचा
बैजनाथ मन्दिर में होने वाले 108 कुंडीय यज्ञ में बैठने की रसीद कटाने गए दलित शख्स को पुजारी ने भगाया, कहा- पंडितों के यज्ञ है पंडित ही बैठेंगे, धर्म का अधर्म नही बना सकते
आगर-मालवा। रविवार को ग्राम निपानिया बैजनाथ के दर्जनभर युवा एक बुजुर्ग के साथ आगर कोतवाली थाने पहुंचे और कोतवाली थाना प्रभारी के नाम एक आवेदन देकर बैजनाथ मंदिर के पुजारी पर प्रकरण दर्ज करने की मांग की ।
दरअसल, ग्राम लसुल्डी के रहने वाले नारायण पिता कचरू मालवीय, उम्र 60 वर्ष बैजनाथ मंदिर परिसर में 2 जून को होने वाले 108 कुंडीय शिवशक्ति महायज्ञ में यजमान के तौर पर शामिल होना चाहते थे। उन्होंने इस बारे में यज्ञ स्थल पर मौजूद कुछ लोगों से पहले ही बात कर ली थी और वहां उनकी जानकारी नोट की गई थी जिसमें उनका मोबाइल नंबर भी लिखा गया था। कल शनिवार शाम को उनके पास एक कॉल आया और हवन के लिए रसीद बनवाने की बात कही गई जब वह रविवार को रसीद बनवाने के लिए बैजनाथ महादेव मंदिर गए तो वहां रसीद बना रहे हैं पुजारी ने उनसे उनका नाम पूछा जब उन्होंने उनका नाम बताया तो पुजारी उन पर भड़क गए और कहने लगे कि “यह पंडितों का हवन है तो पंडित ही बैठेंगे”.. हम तुम्हें बैठाकर धर्म का अधर्म नहीं कर सकते वहीं एक अन्य पुजारी कहने लगा कि अगर इनको यज्ञ में बिठाया गया तो मैं समिति से इस्तीफा दे दूंगा । इस पूरी घटना का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसमे पीड़ित कह रहा है कि सांसद भी तो यज्ञ में बैठेंगे फिर हम क्यो नही बैठ सकते । हम भी तो हिन्दू है । हालांकि आवेदक ने अपने आवेदन में किसी पुजारी के नाम का खुलासा नही किया है ।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=ZelT4IE1kaM[/embedyt]