बाबा बैजनाथ महादेव मन्दिर में होने वाले 108 कुंडीय यज्ञ का मामला । अब एक दलित ने कहा में और मेरे जैसे कई लोग पिछले काफी समय से कर रहे है यज्ञ को सफल बनाने हेतु यहां कार्य । यहां तक कि गुरुमाता के निर्देश पर यज्ञ शाला का निर्माण कार्य शुरू होते समय ध्वजा रोपण भी मेरे द्वारा ही किया गया । आयोजन में जातिवाद के प्रभाव को एक अफवाह बताते हुए कहा सभी जाति के लोग होंगे यज्ञ में शामिल । सभी लोगो से यज्ञ को सफल बनाने का भी आव्हान किया गया
आगर मालवा-
बाबा बैजनाथ महादेव मन्दिर में 1 जून से प्रारम्भ होने वाले 108 कुंडीय यज्ञ के मामले में आज फिर एक दलित भक्त नंद किशोर जाटव ने अपना वर्जन दिया और बताया कि में और मेरे जैसे कई लोग पिछले काफी समय से यज्ञ को सफल बनाने हेतु यहां दिन रात कार्य कर रहे है यहां तक कि यज्ञ का कार्य प्रारंभ होने के दिन गुरुमाता के निर्देश पर शुभ मोहरत में ध्वजा रोपण भी मेरे द्वारा ही किया गया है । यहां आयोजन में किसी प्रकार का जातिगत भेदभाव नही किया जा रहा है और पिछले दिनों जो अफवाह फैलाई गई है उसमें कोई सत्यता नही है इसके साथ ही इनके द्वारा बताया गया कि यज्ञ में सभी जाति के लोग शामिल होंगे तथा सभी भक्तों से इस पुण्य कार्य को सफल बनाने का आव्हान भी इनके द्वारा किया गया।
हम आपको बता दे कि इसके एक दिन पूर्व इस आयोजन पर जातिवाद का आरोप लगा था और जिसके चलते मामला थाने तक पहुँच गया था ।