ब्रेकिंग
मलिक को अपने कार चालक से 2.60 लाख की उधारी वापस मांगना पड़ा महंगा, हुई हत्या, पुलिस ने आरोपी कार चाल... आगर मालवा पुलिस को मिली सफलता, घर में हुई नकबजनी का पर्दाफाश, 80,000 रुपये नकद व आरोपी गिरफ्तार राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए आगर मालवा के वीर शहीद बद्रीलाल यादव । अंतिम यात्रा में प्... कृषि उपज मंडी व्यापारी संघ एवं हम्माल_तुलावटी संघ के बीच हम्माली दर विवाद का हुआ समाधान । अब दीपावली... अध्यक्ष प्रतिनिधि पर लगा अनाधिकृत हस्तक्षेप कर नगर परिषद के विकास को रोकने का आरोप । पार्षद दल ने कल... आगर कृषि उपज मंडी के हम्माल_तुलावटी संघ ने रोका व्यापारियों का काम । हम्माली बढ़ाने की मांग। एसडीएम ... मछली पालन करने से रोक रहे दबंग । पट्टे पर मिले तालाब में भी मछुआ सहकारी समिति नहीं कर पा रही मछली पा... नगर पंचायत सफाई कर्मचारी ने सीएमओ के चेंबर में सीएमओ के सामने गटका ज़हर । मचा हड़कंप सरकारी भूमि पर नगर पंचायत के कर्मचारी ने बनाया दो मंजिला पक्का मकान । राजस्व निरीक्षक ने तहसीलदार को... दशहरे का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया गया । यहां जन सहयोग से बनाए गए 35 फीट के रावण पुतले का किया ग...

जिन्ना ने देश को आजादी दिलाई और देश का विभाजन कर जो समझदारी नेहरू और जिन्ना ने दिखाई उसके लिए देश को उन्हें धन्यवाद देना चाहिए । युवा संकल्प के तहत कांग्रेस 50 प्रतिशत से अधिक युवाओं को चुनाव में देगी मौका । अब किसी नेता या विधायक की नही चलेगी सिर्फ जिला कांग्रेस कमेटी ही करेगी प्रत्याशियों के निर्धारण और बागियों का पार्टी से निष्कासन । पूरे प्रदेश में कांग्रेस के लिए आगर मालवा जिला मिसाल बने । कुछ इस तरह की बाते कांग्रेस के चुनाव संभागीय प्रभारी सज्जन वर्मा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए और पत्रकार वार्ता के दौरान गिरीश न्यूज़ द्वारा पूछे गए कुछ सवालों के जवाबो देते हुए कही है

आगर मालवा-
पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस के संभाग प्रभारी एवं पूर्व केबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में पहुंचे और आयोजन में बड़ी संख्या में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया ।
सज्जन वर्मा ने कार्यकर्ताओ से कहा कि आगर मालवा जिले को पूरे प्रदेश की एक मिसाल बना दो कि यहां के हर निर्वाचन क्षेत्र से मात्र एक कांग्रेसी खड़ा हुआ और सबने उसे जीत दिलाई । जिले के एक-एक निर्वाचन क्षेत्रों में कांग्रेस का परचम फहरा दो ।
साथ ही उन्होंने बताया की कांग्रेस प्रत्याशी को चुनने का अधिकार किसी खास नेता को नही होगा यह चुनाव सिर्फ जिला कांग्रेस कमेटी करेगी और यदि कोई कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ेगा तो अब सीधे जिला कांग्रेस कमेटी ही उसे पार्टी से निष्कासित कर सकती है उसके लिए उसे किसी और से कोई पूछताछ करने की जरूरत नही है और उसमें कोई भाई भतीजा वाद नही चलेगा ।
पत्रकारों से चर्चा के दौरान गिरीश न्यूज़ के द्वारा पूछे गए सवाल कि आप जिन्ना को इतना सम्मानीय क्यो मानते है ? का जवाब देते हुए सज्जन वर्मा ने कहा कि जिन्ना ने देश को आजादी दिलाई और देश को दो भागों में बांटकर नेहरू और जिन्ना ने जो समझदारी दिखाई उसके लिए देश को उन्हें धन्यवाद कहना चाहिए क्योकि देश के बटवारे के समय इन्होंने कहा जिन मुसलमानों को पाकिस्तान जाना है वो वहां चले जाए और जिन हिंदुओ को हिंदुस्तान में रहना हो वो यहां आ जाए । इन्होंने मोहन भागवत एवं मोदी को यहां खड़े होने के लिए जगह दी यदि ये सारे के सारे यहां होते तो फिर मोहन भागवत और मोदी ना जाने कहाँ होते । इसके साथ ही कांग्रेस के युवा संकल्प अभियान के तहत 50 प्रतिशत से अधिक युवाओं को कांग्रेस द्वारा उम्मीदवार बनाए जाने की बात भी सज्जन वर्मा ने गिरीश न्यूज़ से चर्चा करते हुए कही है

।[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=XQwEoKtSpnk[/embedyt]

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!