ब्रेकिंग
मलिक को अपने कार चालक से 2.60 लाख की उधारी वापस मांगना पड़ा महंगा, हुई हत्या, पुलिस ने आरोपी कार चाल... आगर मालवा पुलिस को मिली सफलता, घर में हुई नकबजनी का पर्दाफाश, 80,000 रुपये नकद व आरोपी गिरफ्तार राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए आगर मालवा के वीर शहीद बद्रीलाल यादव । अंतिम यात्रा में प्... कृषि उपज मंडी व्यापारी संघ एवं हम्माल_तुलावटी संघ के बीच हम्माली दर विवाद का हुआ समाधान । अब दीपावली... अध्यक्ष प्रतिनिधि पर लगा अनाधिकृत हस्तक्षेप कर नगर परिषद के विकास को रोकने का आरोप । पार्षद दल ने कल... आगर कृषि उपज मंडी के हम्माल_तुलावटी संघ ने रोका व्यापारियों का काम । हम्माली बढ़ाने की मांग। एसडीएम ... मछली पालन करने से रोक रहे दबंग । पट्टे पर मिले तालाब में भी मछुआ सहकारी समिति नहीं कर पा रही मछली पा... नगर पंचायत सफाई कर्मचारी ने सीएमओ के चेंबर में सीएमओ के सामने गटका ज़हर । मचा हड़कंप सरकारी भूमि पर नगर पंचायत के कर्मचारी ने बनाया दो मंजिला पक्का मकान । राजस्व निरीक्षक ने तहसीलदार को... दशहरे का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया गया । यहां जन सहयोग से बनाए गए 35 फीट के रावण पुतले का किया ग...

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बीच कांग्रेस में उठे बगावत के सुर । कई पधारिकरियो ने सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस छोड़ने की घोषणा की तो कुछ ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में ठोकी ताल । कांग्रेस ने भी अभी तक जिला पंचायत के 10 वार्डो में से 9 वार्डो में घोषित किए अपने अधिकृत प्रतयाशी

आगर मालवा
त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में कांग्रेस द्वारा अपने अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा के बीच जिला कांग्रेस में बगावत के सुर भी सामने आने लगे है ।
कांग्रेस ने अभी जिला पंचायत के कुल 10 वार्डो में से 9 वार्डो में अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए है और मात्र 1 वार्ड- 3 ही बाकी है इस बीच कुछ स्थानीय दिग्गज कांग्रेसियों ने सोशल मीडिया में असंतोष व्यक्त करते हुए कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा की है ।
अभी तक जो नाम सामने आए है उनमें सबसे प्रमुख नाम कांग्रेस के आगर से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रहे राजकुमार गोरे का भी है जिन्होंने अभी फेसबुक के माध्यम से कांग्रेस के सभी दायित्वो के साथ प्राथमिक सदस्यता से भी स्तीफा देने की बात अपनी पोस्ट में कही है और इसी के साथ उनके द्वारा जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक-7 से निर्दलीय ताल ठोकने की बात हमसे कही है ।
इसी प्रकार सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से स्तीफा देने वालो में युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष इरफान अंसारी, व्यपारी प्रकोष्ठ के ब्लाक अध्यक्ष नीलेश जेन सुवासरा, जीवनसिंह जमुनिया किसान कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष, इरशाद खान पूर्व पार्षद आदि के द्वारा कांग्रेस पार्टी छोड़ने की बात सोशल मीडिया और चर्चा में सामने आ रही है । इन नेताओं का कहना है कि उनके साथ सेकड़ो कार्यकर्ता कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से स्टीफ़े देने वाले है जो कुछ कारणों के चलते अभी पर्दे के पीछे है और कुछ समय बाद जल्द ही सामने आएंगे ।
इस बीच कांग्रेस ने जिला पंचायत के 9 वार्डो में जो प्रत्याशी घोषित किए है उसके अनुसार
वार्ड क्र. 01 से नारायण सिंह / देविसिंह जी
ग्राम- लालाखेडी, सोयतकलॉ
वार्ड क्र. 02- श्रीमति पेंपा बाई / मोहनलाल जी ग्राम ढाबला केलवा, सुसनेर
वार्ड क्र. 04-श्रीमति विजयालक्ष्मी / नितिन गर्ग ग्राम-ढाबलाखाम जयसिंहपुरा,
वार्ड क्र. 05- श्रीमति विष्णु बाई / लक्ष्मण सिंह चौहान ग्राम-मदकोटा, बडोद
वार्ड क्र. 06- श्रीमति सोरमबाई / बाबुलाल यादव ग्राम-तोलाखेडी, आगर
वार्ड क्र. 07- लालुराम मालवीय / गब्बा जी ग्राम- मलवासा, आगर
वार्ड क्र. 08 से मानुबाई/ बाबुलाल ग्राम भड़भूँजी, कानड़
वार्ड क्र. 09 से लीलाबाई/ गोकुलसिंह ग्राम गुजरखेड़ी, नलखेड़ा
वार्ड क्र. 10- गोविंद पाटीदार / त्रिलोकचंद्र पाटीदार टोल्क्याखेडी, नलखेड़ा है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!