आगर मालवा-
एसपी आगर राकेश कुमार सगर ने कल दिनांक 11 जून को ट्वीट करते हुए लोगो को सावधान किया है जारी ट्वीट में बताया गया है कि-
किसी भी id के द्वारा चाहे इंस्टाग्राम /watsaap/सोशल मीडिया के माध्यम से या अन्य प्रकार से किसी भी संप्रदाय / धर्म के लिए #आपत्तिजनक, भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले मैसेज send / teg न करे। अन्यथा सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। सभी से अपील है की इस तरह के मेसेज प्रसारित करने वालो को टैग न करे तथा इसकी सूचना तत्काल नजदीकी थाने या चौकी, कंट्रोल रूम को दे जिससे की संबधित के खिलाफ तत्काल सख्त वैधानिक कार्यवाही की जा सके।
धन्यवाद। #आगरपुलिस
आगरमालवा #police
इसी प्रकार एसपी आगर राकेश कुमार सगर ने 5 जून को जनसंवाद के तहत भी ट्वीट करते हुए सोशल मीडिया में अफवाह अथवा भ्रामक पोस्ट प्रसारित ना किये जाने के सम्बंध में निर्देश जारी करते हुए लिखा है कि-
• समस्त गणमान्य नागरिकों से आगर पुलिस अनुरोध करती है कि आगर जिले की सामाजिक समरसता, सद्भाव एवं शांति व्यवस्था व सौहार्द बनाये रखने में आगर पुलिस का सहयोग करें।
• किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक साम्प्रदायिक उन्माद फैलाने वाले एवं शांति व्यवस्था भंग करने वाले मैसेज, व्हाट्सएप, फेसबुक व अन्य किसी भी प्रकार की पोस्ट सोशल नेटवर्किंग साईट पर प्रसारित न करें।
• आपकी सभी की ऑनलाईन गतिविधियाँ आगर पुलिस की निगरानी में हैं। यदि कोई भी व्यक्ति ऐसी पोस्ट या टिप्पणी करते पाया जाता है तो उसके एवं उस ग्रुप के एडमिन व अन्य एडमिनों के विरुद्ध सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (आईटी एक्ट) एवं भारतीय दण्ड विधान की धाराओं के अन्तर्गत कठोर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
सोशल मीडिया पर असमाजिक तत्वों द्वारा Facebook /WhatsApp/Twitter आदि पर वायरल की जाने वाली आपत्तिजनक गतिविधि एवं असत्य अफवाहों पर ध्यान न देवें। किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक गतिविधि दिखाई देने पर तत्काल आगर पुलिस एवं हेल्प लाईन नम्बर 100 नंबर पर तथा नजदीकी थाने/चौकी पर सूचित करें।
@agarpolice