प्रदेश में होने जा रहे नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस से वार्ड में रहने वाले व्यक्ति को ही मिलेगा उस वार्ड का टिकिट । अन्य वार्ड के निवासी नही बन पाएंगे अन्य वार्ड के उम्मीदवार । आदेश जारी हुआ
भोपाल-
वार्डो का आरक्षण अपने अनुकूल ना होने से पहले से पीड़ित कांग्रेस के प्रभावशाली नेताओ को एक बार फिर झटका लगा है क्योंकि प्रदेश में होने जा रहे नगर पालिक निगम, नगर पालिका परिषद एवं नगर परिषद चुनाव के संदर्भ में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी चन्द्रप्रभाष शेखर ने आज एक आदेष जारी करते हुए सभी जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी को निर्देशित करते हुए एक आदेश पारित किया है जिसमे बताया गया है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने यह निर्देश दिए है कि वार्डो से कांग्रेस प्रत्याशी उन्हें ही बनाया जाय जो व्यक्ति जिस वार्ड में रहता है एवं उसी वार्ड का मतदाता है । किसी भी उम्मीदवार का वार्ड परिवर्तन नहीं होगा।
साथ ही उक्त निर्देश का आवश्यक रूप से पालन किया जाने का उल्लेख भी आदेश में किया गया है ।