पंचायत चुनाव का जोश । विभाग को सूचित करें बिना शासकीय विभाग में कार्यरत कर्मचारी भी उतरे चुनाँव के मैदान में । अब उनके खिलाफ संबंधित विभाग ने कार्यवाही शुरू की ।
आगर मालवा-
पूरे प्रदेश में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का जोश है ऐसे में कुछ लोग इस तरह के भी सामने आए है जिन्होंने इस जोश में होश खोते हुए शासकीय विभाग में कार्यरत होने के बाद भी चुनाँव के लिए अपनी उम्मीदवारी ठोक दी है वह भी सम्बंधित विभाग को स्तीफा या इसकी सूचना दिए बगैर ।
जी हां मामला है आगर मालवा जिले के स्वास्थ विभाग का जहां की तीन आशा सुपरवाईजर और आशा कार्यकर्ता ने सरपंच पद के लिए अपनी उम्मीदवारी घोषित कर दी है ।
विकासखंड सुसनेर के ग्राम बामनियाखेड़ी की आशा सुपरवाईजर श्रीमती वंदना, विकासखंड बडौद के ग्राम उचवास की आशा कार्यकर्ता श्रीमती लीलाबाई और विकासखंड आगर के ग्राम सेमली की आशा कार्यकर्ता श्रीमती लड़कुवार बाई ऐसे कर्मचारी है जिन्होंने अपने सम्बंधित क्षेत्रो से सरपंच पद का चुनाँव लड़ने हेतु अपनी दावेदारी जताई है और जिन्हें चुनाँव चिन्ह भी आवंटित कर दिए गए है ।
पूरे मामले की सूचना जब जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी एस. एस. मालवीय तक पहुंची तो उन्होंने ततकाल संबंधित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर पूरे मामले में स्पस्टीकरण मंगा है साथ ही विभाग के वरिष्ठ अधिकारी से मार्गदर्शन प्राप्त करने हेतु पत्र भी लिखा है ।