पत्रकारीता की आड़ में 30-30 हजार रुपये लेकर लोगो को स्वास्थ्य विभाग में नोकरी दिलाने का मामला । पीड़ितो की शिकायत पर सीएमअचो द्वारा की गई जांच में साबित हुआ फर्जीवाडा । जांच प्रतिवेदन कार्यवाही हेतु कलेक्टर को भेजा गया ।
आगर मालवा-
जिले के 3 बेरोजगार युवकों भेरू फुलेरिया, कमल परमार निवासी आवर जिला आगर मालवा एवं राम गोपाल निवासी लक्ष्मणपुरा आगर जिला आगर मालवा ने दिनांक 6 जून 2022 को आगर के अक्षरविश्व समाचार पत्र के पत्रकार रमेश कुमार वर्मा पर स्वास्थ विभाग में नियुक्ति हेतु अपर आयुक्त का नियुक्ति अनुमोदन पत्र दिखाते हुए सीएमएचओ के नाम पर 30-30 हजार रुपये लेने और फिर भी नोकरी नही दिलाने संबंधी धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कलेक्टर और एसपी महोदय के नाम शिकायती आवेदन दिए गए थे ।
जिस पर कलेक्टर के निर्देश पर सीएमएचओ एस. एस. मालवीय द्वारा की गई जांच में प्रकरण में बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर हुआ है ।
जांच में सामने आया है कि जिन बेरोजगार युवकों से रोजगार दिलाने के नाम पर 30-30 हजार रुपये लिए गए उन युवकों को नियुक्ति हेतु सहायक आयुक्त के यहां से आया अनुमोदन पत्र भी फर्जी है और इस पत्र में सीएमएचओ ऑफिस से अनुमोदन प्राप्त करने के लिए सहायक आयुक्त को लिखे गए पत्र का जो उल्लेख किया गया है उस क्रमांक और उस तरह का पत्र भी कभी सीएमएचओ ऑफिस से जारी हुआ ही नही है । इसके साथ ही पत्र में जिस पोस्ट नाम का उल्लेख किया गया है उस नाम की कोई पोस्ट सवास्थ्य विभाग में होती ही नही है यह जानकारी भी सीएमएचओ महोदय द्वारा गिरीश न्यूज़ को दी गई है ।
साफ है पूरे मामले में आरोपी द्वारा जहां एक और बेरोजगार युवकों की भावना के साथ खिलवाड़ किया गया है और पत्रकारिता के पेशे को बदनाम किया गया है वहीं इस प्रकरण में शासकीय कूटरचित दस्तावेजो को रच अधिकारियों को भ्रमित करने का गंभीर अपराध भी सामने आया है ।
अब जांच में सामने आए तथ्यों का प्रतिवेदन सीएमएचओ द्वारा कलेक्टर महोदय को प्रस्तुत किया जा रहा है जहाँ से प्रकरण में आगामी कार्यवाही की जाएगी ।
वहीं आरोपी ने कैमरे के सामने बोलने से मना करते हुए इस प्रकरण में अपने आपको इनोसेंट बताते हुए शिकायतकर्ताओं की पूरी राशि लौटाने की बात हमसे कही है ।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=RMjr33ThnEk[/embedyt]