आगर मालवा-
आगर के रत्नसागर तालाब पर लाखो रुपये खर्च कर धीमी गति से जलकुंभी हटाने का कार्य चल रहा है । पूरे मामले की खास बात यह है कि अब तक तालाब से जो भी जलकुंभी निकाली गई है उसे तालाब से बाहर फेकने की जगह तालाब के कैचमेंट एरिया में ही डाल दिया गया है और जबकि सभी जानते है कि मानसून मुहाने पर खड़ा है और ऐसे में यदि एक जोरदार बारिश हो गई तो फिर तालाब के कैचमेंट एरिया में दलदलनुमा कीचड़ होने से ना तो यहाँ जेसीबी जा पाएगी और ना ही डम्फर तो फिर आप आसानी से समझ सकते है कि जनता के लाखों रु खर्च कर अभी तक जो कार्य किया भी गया है वह सब जलमग्न हो जाएगा और परिणाम शून्य हो जाएगा ।
जब हमने इस बारे में नगरपालिका के सीएमओ पवन कुमार फुफकीर से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि यह कार्य पहले ही देर से शुरू हुआ था और इसलिए यह अभी तक पूरा नही हो पाया है और अब में इस कार्य को गतिपूर्वक करने के लिए आदेशित कर रहा हूं और मानसून के पहले जितना अधिक कार्य हो सकता है उतना हम करने की कोशिश करेंगे पर अगले वर्ष नई प्लानिंग के साथ हम इसे तय समय पर और अधिक अच्छा करने का प्रयास करेंगे ।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=SsFVY436-rA[/embedyt]