पत्रकारीता की आड़ में 30-30 हजार रुपये लेकर लोगो को स्वास्थ्य विभाग में नोकरी दिलाने का मामला । आरोपी रमेश कुमार वर्मा के खिलाफ आगर पुलिस ने धोखाधड़ी और दस्तावेजो की कूटरचना जैसे गंभीर आरपो में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया ।
आगर मालवा-
पत्रकारीता की आड़ में 30-30 हजार रुपये लेकर लोगो को स्वास्थ्य विभाग में नोकरी दिलाने के मामले में गिरीश न्यूज़ द्वारा किए गए खुलासे के बाद आगर पुलिस ने भी त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ितों को न्याय दिलाने का प्रयास शुरू कर दिया है ।
पुलिस ने आरोपी कथित पत्रकार रमेश कुमार वर्मा के खिलाफ आज धोखाधड़ी और महत्वपूर्ण दस्तावेजो की कूटरचना करने के आरोप में भा.द.स. की धारा 420, 467, 468, 470, एवं 471 में प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है ।
प्रकरण में अभी तक कुल 7 पीड़ित भैरू फुलेरिया पिता रोडुलाल फुलेरिया निवासी आवर, कमल पिता रमेशचन्द्र परमार निवासी ग्राम आवर, राम गोपाल गोसर पिता छोटेलाल गोसर निवासी लक्ष्मणपुरा आगर, कमल पिता राधाकिशन मालवीय निवासी घुरासिया हालमुकाम रावण बल्डी आगर, संतोष पिता राममोपाल मालवीय निवासी ग्राम पालखेडी, अनिल पिता लालजीराम मालवीय निवासी ग्राम गाता, रामेश्वर पिता जगदीश मालवीय निवासी ग्राम घुरासिया सभी जिला आगर मालवा ने आरोपी के खिलाफ स्वास्थ विभाग में नोकरी दीलाने के नाम पर करीब 1,70,000/- की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए एक लिखित शिकायत आज थाना प्रभारी को दी है । पूरे प्रकरण की परिस्थियों को देखते हुए अभी इसमें फरियादियों की संख्या और भी बढ़ने की संभावना है ।