ब्रेकिंग
नेशनल हेराल्ड मामला। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने किया सोनिया गांधी, राहुल गांधी का पुतला दहन आतंक मचा रहे लाल मुंह के बंदर को पकड़ने में तीन दिनों की मेहनत के बाद आखिरकार वन विभाग को मिली सफलता।... नरवाई जलाने वाले कृषकों की पीएम किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण निधि होगी बंद। इन किस... आगर-मालवा जिले में लघु उद्योग विकास परिषद् के जिला कार्यालय का हुआ उद्घाटन, युवाओं एवं महिलाओ को स्व... वक्फ संशोधन एक्ट को वापस लेने की मांग के साथ मुस्लिम समाज ने तहसीलदार को ज्ञापन सोंपा शाही जामा मस्ज... संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कलेक्टर एवं सीएमएचओ के नाम दिया ज्ञापन। कार्य स्थल पर काली पट्टी बां... अब शाला समय पर शाला बंद मिलने पर होगी शिक्षक और संस्था प्रभारी पर कार्रवाई। जारी हुआ आदेश विकासखंड स्तर पर होगा पुस्तक मेले का आयोजन। उचित मूल्य में सामग्री की आस में पिछले वर्ष मेले में गए ... माधव गौशाला एवं अपना घर वृद्ध आश्रम में सेवा के साथ भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने मनाया मुख्यमंत्री डॉ... मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने जन्म दिवस पर गो-अभ्यारण सालरिया में लगाया आँवले का पौधा। 58 करोड़ 9...

देश प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कमी को लेकर हाहाकार । ज्यादातर पंप पर ईधन खत्म होने की कगार पर । पेट्रोल पंपो पर किसानों की लग रही लंबी कतार । *” जाने क्या कारण है इन पेट्रोलियम पदार्थों की कमी का ? “*

डीजल की कमी के कारण किशान हो रहे है परेशान”

“कही पेट्रोल पम्प पर डीलज खत्म तो कही पेट्रोल पम्प पर डीजल और पेट्रोल दोनों खत्म”

“डीजल और पेट्रोल के लिये लग रही वाहनों लम्बी लम्बी कतारें”

“सरकार और कंपनी इस तरह के किसी भी संकट से कर रही इंकार “

भोपाल-
पूरे देश और प्रदेश के साथ ही आगर मालवा जिले के पेट्रोल पंपो पर भी डीजल और पेट्रोल की कमी होने लगी है और इसके चलते जिले के कई पेट्रोल पंपो पर वाहनों की लम्बी लम्बी लाईने देखने को मिल रही है । मध्य प्रदेश में कुल 4900 के लगभग पेट्रोल पंप हैं और लगभग हर पेट्रोल पंप पर सप्लाय और आपूर्ति की समस्या बनी हुई है । पेट्रोलियम डीलर्स की माने तो तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की सप्लाई करीब 40 फीसदी तक घटा दी है, जिससे लगभग प्रदेश के 1 हजार से ज्यादा पंप सूख गए हैं ।

“डीजल की कमी के कारण किसान हो रहे परेशान “

एक तरफ किसानों की खेत पर फसल बोवनी का समय आया है और डीजल नही मिलने से किसान भी परेशान हो रहे है । अभी सोयाबीन की बुआई के लिए किसानों को खेत तैयार करना है जिससे बारिश के समय में किसानों को बुआई के लिए ट्रेक्टर में डीजल की जरूरत पड़ रही है परंतु पेट्रोल पंप पर डीजल उपलब्ध नहीं होने से किसान परेशान नजर आ रहे है और पेट्रोल पम्प पर डीजल के लिये लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही है ।

” क्यो है पंपो पर पेट्रोल और डीजल की कमी “

बताया जा रहा है इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन और भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन जैसी बड़ी तेल कंपनियों ने कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के बावजूद पेट्रोल और डीजल की कीमतें नहीं बढ़ाई हैं और इसके पीछे सरकार का दबाव माना जा रहा है। क्रूड ऑइल की कीमत बढ़ने से तेल कंपनियों को पेट्रोल पर 14 से 18 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर भी 20 से 25 रुपये प्रति लीटर का नुकसान हो रहा हैं।
हालांकि जो कुछ है सब सामने है पर इसके बाद भी पेट्रोल कंपनी और सरकार डीजल और पेट्रोल की कमी को एक अफवाह बता रही है और इस अफवाह के चलते लोगो के द्वारा पेट्रोल और डीजल को स्टाक करने को कंपनी और सरकार द्वारा इन पेट्रोलियम पदार्थ की कमी को एक बड़े कारण के रूप में बताया जा रहा है

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!