ब्रेकिंग
नेशनल हेराल्ड मामला। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने किया सोनिया गांधी, राहुल गांधी का पुतला दहन आतंक मचा रहे लाल मुंह के बंदर को पकड़ने में तीन दिनों की मेहनत के बाद आखिरकार वन विभाग को मिली सफलता।... नरवाई जलाने वाले कृषकों की पीएम किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण निधि होगी बंद। इन किस... आगर-मालवा जिले में लघु उद्योग विकास परिषद् के जिला कार्यालय का हुआ उद्घाटन, युवाओं एवं महिलाओ को स्व... वक्फ संशोधन एक्ट को वापस लेने की मांग के साथ मुस्लिम समाज ने तहसीलदार को ज्ञापन सोंपा शाही जामा मस्ज... संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कलेक्टर एवं सीएमएचओ के नाम दिया ज्ञापन। कार्य स्थल पर काली पट्टी बां... अब शाला समय पर शाला बंद मिलने पर होगी शिक्षक और संस्था प्रभारी पर कार्रवाई। जारी हुआ आदेश विकासखंड स्तर पर होगा पुस्तक मेले का आयोजन। उचित मूल्य में सामग्री की आस में पिछले वर्ष मेले में गए ... माधव गौशाला एवं अपना घर वृद्ध आश्रम में सेवा के साथ भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने मनाया मुख्यमंत्री डॉ... मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने जन्म दिवस पर गो-अभ्यारण सालरिया में लगाया आँवले का पौधा। 58 करोड़ 9...

ग्राम पंचायत की सरपंच प्रत्याशी ने लगाया जीतने के बाद हराने के आरोप । जिला निर्वाचन कार्यालय पहुँच दिया पुनः मतगणना का आवेदन

आगर मालवा-
बडौद जनपद की ग्राम पंचायत लोधाखेड़ी की सरपंच प्रत्याशी मुन्नाबाई ने राजनैतिक दबाव प्रभाव में आकर पुलिस और प्रशासन पर आरोप लगाते हुए उन्हें जीते चुनाँव में हराने का आरोप लगाया है और रिटर्निंग अधिकारी से पुनः मतगणना की मांग की है ।
जिला निर्वाचन कार्यालय में रिटर्निंग अधिकारी बडौद के नाम से इस प्रकार की शिकायत लेकर पहुंची मुन्नाबाई ने अपने आवेदन में बताया कि में प्रार्थी मुन्नाबाई पति चंदर लाल जाती चमार (अजा) निवासी ग्राम बरखेडा बड़ोद तह. बडोद जिला आगर मालवा म० प्र० की निवासी होकर ग्राम पंचायत लोधाखेडी की सरपंच पद की प्रत्याशी हूँ ।
यह की ग्राम पंचायत लोधा खेडी के मतदान केंद्र क्रमांक-89. लोधाखेडी, मतदान केंद्र क्रमांक -90 पिपलिया जफ़र, मतदान केंद्र क्रमांक-91 बरखेडा बड़ोद, तीनो केन्द्रों पर मेरे वोट (मतपत्र ) जबरन रिजेक्ट किये गए फिर भी ग्राम पंचायत के तीनो मतदान केंद्र पर को मिलाकर अंत मे मेरे दो वोट अधिक होने के बावजूद मुझे बराबर बराबर वोट का कह दिया गया और ना ही घोषणा की गई तथा में एक अशिक्षित महिला (अजा) सरपंच प्रत्यशी होकर निवेदन करती हूं कि मतदान केंद्र पिपलिया जफ़र में रात्रि 10 बजे तक मतों की गिनती पोलिंग पार्टी करती रही तथा राजनैतिक दवाव प्रभाव से हुडदंग कर हंगामा करवा दिया और रात में ही पुलिस से लाठी चार्ज करवा कर मेरे वोट रिजेक्ट कर मुझे हरवाने की कोशिश की गई है जब की में जीत चुकी हु परन्तु यहाँ अफवाह फैलाई जा रही की मुझे हरवा दिया गया है।
किन्तु मैं तहसील निर्वाचन कार्यालय पर रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष पुनः मतगणना करवाना चाहती हूं कि ताकी स्थानीय मतदान केंद्रो पर की गई अवैधानिक, अनैतिक राजनैतिक दबाव प्रभाव पर दबंग लोगो के द्वारा की गई गुंडा गर्दी के बीच पुलिस प्रशासन द्वारा लाठी चार्ज करवा कर ना ही मुझे मतगणना लेखा पर्ची दी गई एवं मुझे सरपंच पद का चुनाव चिन्ह(नारियल) का पेड़ हरवाने का कुत्सित अनैतिक प्रयास कर गैर विधि संगत प्रयास कर कूटनितिक रणनीति के तहत तमाम गुंडे बदमाश व् पुलिस एवं प्रशासन की दादागिरी से हरवाया जा रहा है।
अत: श्रीमान से प्रार्थना है कि ग्राम पंचायत लोधाखेडी की सरपंच प्रत्याशी निर्वाचन अधिकारी से मतपत्रों की उक्त तीनो मतदान केन्द्रों पर पुन:मतगणना आपके समक्ष करवाना चाहती हूं एवं पुन: मतगणना करवा कर न्याय हित में न्याय किया जाये ताकि शासन प्रशासन व् निर्वाचन पर विश्वास बना रहे ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!