जिले की सहकारी संस्थाओं में भेजा जा रहा सड़ा हुआ गेंहू । “गिरीश न्यूज़” के हस्तक्षेप के बाद 2 ट्रक गेंहू वापस वेयरहाउस भेजा गया
आगर मालवा-
जिले की संस्थाओं में सड़ा गेंहू पहुँचाने का मामला सामने आया है । सबसे आश्चर्य की बात यह है कि यह कार्य पिछले काफी समय से हो रहा है और अब स्थिति यह हो गई है कि संस्था के लोग ऐसा गेंहू देख कर उसे ट्रक से ही नही उतरवाते है और ऐसे में ट्रक को कहां खाली किया जाए यह ट्रांसपोर्टर के लिए चुनोती बन जाता है ।
ऐसा ही आज हुआ जब कानड़ के एक वेयर हाउस से इस प्रकार का गेंहू लेकर जब 2 ट्रक बटावदा एवं पिपलिया की संस्था पर ट्रांसपोर्टर लेकर पहुँचा तो संस्था के जिम्मेदारों ने यह गेंहू लेने से मना कर दिया और इसी से परेशान ट्रांसपोर्टर ने जिला प्रबंधक आपूर्ति निगम को एक चिठ्ठी लिखी और उसमें लिखा कि श्रीमान आपके द्वारा जबरजस्ती रामेश्वर वेयरहाउस कानड़ पर गाड़ी भेजी जा रही है और जबकि वहां के गेंहू की किसी सेल्समैन द्वारा गाड़ी खाली नही करवाई जाती है इसका निराकरण करे और मेरी गाड़ी खाली करवाने का कष्ट करें । गाड़ी भेजने से पहले भी मैने आपसे कहा था कि वहां का माल खराब है ।
जब इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी “गिरीश न्यूज़” को लगी तो हमने इस बारे में संस्थाओं के सेल्समैन के साथ ही जब जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम के. एल. परमार से चर्चा की तो उनका कहना था कि गेहूं में कुछ घुन लगे हुए है पर गेहूं की क्वालिटी ऐसी नही है कि उसे खाया नही जा सके और यदि में इसे पीडीएस में नही भेजू तो फिर इन गेंहू को रिजेक्ट करने और फिर उनकी नीलामी के लिए जो भारी भरकम प्रक्रिया है उससे गुजरना पड़ेगा । फिर भी आप ने शिकायत की है तो में गेहूं दिखवा लेता हूं और खराब है तो इसे वापस मंगवा लेता हूं और आगे से इस वेयरहाउस से गेहूं नही उठाएंगे ।
वही कुछ समय बाद जिला आपूर्ति अधिकारी जी. एल. बोरसिया से जब इस पर चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि में गेहूं वापस बुला रहा हूं और आगे से इस वेयर हाउस का गेंहू सप्लाय नही किया जाएगा ।