अधिकारियों के निर्वाचन में व्यस्त होने का फायदा उठाकर दबंगो ने किया 10 घरों का रास्ता बंद । पीड़ित अपनी शिकायत लेकर पहुँचे कलेक्टर कार्यालय –
आगर मालवा-
अधिकारियों के निर्वाचन में व्यस्त होने का फायदा उठाकर दबंगो ने 10 घरों का रास्ता बंद कर दिया है । ग्राम घानीखेड़ी निवासी इन पीड़ितों के अनुसार दिनांक 02/07/2022 को दबंग चन्दरसिंह पिता उमरावसिंह ओर नारायण पिता उमरावसिंह दोनो जाति गुर्जर निवासीगण ग्राम गुर्जरखेडी तहसील व जिला- आगर मालवा ने इन 10 घर के शासकीय रास्ते पर जो ग्राम आलमपुरा से ग्राम रायपुरिया तक का शासकीय सार्वजनिक रास्ता था जो अग्रेजो के जमाने से इनके आने-जाने के लिए उपयोग में लाया जाता था उस पर जेसीबी और पिलाऊँ से खोदकर खेत बना लिया है और मना करने पर झगड़ा करने के लिए इक्कट्ठे हो रहे है । ऐसे में इन घर के करीब 40 निवासियों का अपना घर से निकलना मुश्किल हो गया है जिसके चलते इनके बच्चे स्कूल जाने में परेशानी का सामना कर रहे है वहीं इनके पालतू पशुओं को चराने के लिए ले जाना और महिलाओं का घर से बाहर निकलना भी किसी चुनोती से कम नही रहा है ।
अपनी इन्ही परेशानियों को लेकर जब ये लोग नायाब तहसीलदार कार्यालय कानड़ पहुंचे तो इन्हें बताया गया साहब निर्वाचन कार्यो में व्यस्त होने से बाहर है तब ये लोग कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और वहां कलेक्टर के नाम ज्ञापन देते हुए रास्ता खुलवाकर उनके सामने आ रही परेशानी का निराकरण करने और दबंगो पर कानूनी कार्यवाही करने का निवेदन अपने ज्ञापन में किया है ।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=mwW4q9i9ksQ[/embedyt]