नगरीय निकाय चुनावों के प्रथम चरण में आगर मालवा जिले के बडौद में चल रहा मतदान । सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लगी मतदाताओं की कतार । देखे सुबह 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत और निर्वाचन से जुड़ी अन्य जानकारी ।
आगर मालवा-
जिले के बडौद मे नगरीय निकाय निर्वाचन-2022 के प्रथम चरण में
आज 6 जुलाई को मतदान शुरु हो गया हे ।
मतदाता आज सुबह 7 बजे से ही पोलिंग बूथों पर उत्साह के साथ मतदान करने पहुंच रहे हैं और इसके चलते मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारे देखने को मिल रही हैं और सुबह 9 बजे तक 23.28 प्रतिशत मतदान हो चुका है ।
बडौद निर्वाचन क्षेत्र में आज निर्वाचन के चलते शासकीय अवकाश भी घोषित किया गया है ताकि सभी अपने मतों का प्रयोग सुविधाजनक रूप से कर सके ।
बडोद नगर परिषद मे कुल 15 वार्डों मे 48 प्रत्याशी पार्षद पद के लिये अपना भाग्य आजमा रहे है जिसमे पार्टी सिम्बोल से 30 व निर्दलीय 18 उम्मीदवार मैदान मे है ।
हम आपको बता दे कि जहां त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मत पत्रों से वोट डाले गए थे वहीं नगरीय निकायों में ईवीएम मशीन से मतदान हो रहा है जो आज शाम 5 बजे तक चलेगा ।
बड़ौद के 10,019 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग वार्ड पार्षद चुनने के लिए करेंगे। कुल मतदाता में 5,080 पुरूष मतदाता 4,938 महिला मतदाता तथा 01 अन्य मतदाता शामिल है। नगरीय क्षैत्र बड़ौद के लिए कुल 15 मतदान केन्द्र बनाए गए
सुरक्षा की दृष्टि से मतदान केंद्रों पर काफी संख्या में पुलिस बल देखा जा रहा है। हालांकि अभी तक बडोद नगर में मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है ।