आगर मालवा जिले के 6 नगरीय निकायों के लिए भी जारी है मतदान । बारिश ने डाली खलल । देखे ग्राउंड रिपोर्ट-
आगर मालवा-
मप्र में जारी नगरीय निकाय के दूसरे और अंतिम चरण के मतदान के तहत आगर मालवा जिले में भी 6 नगरीय निकाय आगर, सुसनेर, सोयत, नलखेड़ा, बड़ागांव और कानड़ के लिए मतदान हो रहा है ।
इन छह नगरीय निकायों के कुल 123 मतदान केंद्रों पर कुल 82,018 मतदाता इन निकायों में पार्षद का चुनाँव लड़ रहे कुल 387 उम्मीदवारों के भाग्यो का फैसला आज करेंगे ।
वहीं जिले की एक मात्र नगरपालिका में भी मतदान जारी है और यहाँ के 23 वार्डो में पार्षद का चुनाँव लड़ रहे कुल 101 उम्मीदवारों का फैसला 30,852 मतदाता करेंगे ।
जिले में 44 मतदान केंद्रों को संवेदनशील एवं 8 केंद्रों को अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखा गया है जिसके लिए पुलिस और प्रशासन ने विशेष व्यवस्थाए की है ।
बारिश के चलते अभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या काफी कम है पर जिले में जिस तरह से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और निकाय चुनाव के पहले चरण के दौरान बडौद में बंपर वोटिंग हुई है उसको देखकर आशा है कि इन निकायों में भी बम्पर वोटिंग होगी और बारिश थमते ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी लाईने देखी जाएगी ।