नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर आयुष माली पर हुए जानलेवा हमले का मामला, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने और अतिक्रमण हटाओ मुहिम चलाने की बात कही
आगर मालवा-
नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर आयुष माली पर हुए जानलेवा हमले का मामला”*
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने और अतिक्रमण हटाओ मुहिम चलाने की बात कही है । पुलिस ने कुल 13 आरोपियों में से अभी तक 8 आरोपियों को किया है गिरफ्तार ।
अमन पिता रईस मिस्त्री, अरबाज, सलमान, आशिफ, मुन्ना, चीकू, अम्मू, सोहेल को गिरफ्तार किया गया ।
सरफराज, फिरदौस, समीर, साजिद, अमन पिता मकबूल अभी भी है फरार ।
आरोपियों पर भा.द.स. की धारा 307, 147, 148, 149, 294, 506 के तहत दर्ज किया गया है प्रकरण ।
रॉयल ढाबे के पास बुधवार दोपहर 12 बजे के लगभग किया गया था आरोपियों द्वारा आयुष पर जानलेवा हमला । आयुष को पहले जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया फिर वहां से उज्जैन किया गया है रेफर ।