उपसरपंच चुनाँव में पीठासीन अधिकारियों पर विरोधी पक्ष के साथ मिलीभगत कर लगे धोखाधड़ी करने के आरोप । किसी पर नामांकन फार्म ही नही देने तो किसी पर फार्म खुद भरने और फिर उसे गलत तरीके से रिजेक्ट करने का लगा आरोप । अपनी शिकायत लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय पहुँचे सरपंच, पंच और ग्रामीण-
आगर मालवा-
आज सम्पन्न हुए उपसरपंच चुनाँव में पीठासीन अधिकारियों पर विरोधियों के साथ मिलीभगत कर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए आगर जनपद की दो पंचायत घुरासिया और रणायरा राठौर के पंच, सरपंच और ग्रामीण अलग-अलग कलेक्टर कार्यालय पहुँचे और कलेक्टर पदेन जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम दिए ज्ञापन में चुनाँव को निरस्त कर निष्पक्ष रूप से निर्वाचन कराने की मांग की है ।
जहां राणायरा राठौर के पंच एवं ग्रामीणों ने पीठासीन अधिकारी पर समय पर नामांकन फार्म उपलब्ध नही कराने का आरोप लगाया है वहीं घुरासिया के सरपंच, पंच एवं ग्रामीणों ने पीठासीन अधिकारी पर स्वयं उनका नामांकन फार्म भरने और फिर उसे गलत बता कर फार्म रिजेक्ट करने का आरोप लगाया है ।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=yaYQ3yOyDPA[/embedyt]