ग्रामीणों का आरोप गांव पहुंचे नायब तहसीलदार ने कहा शासकीय भूमि से अतिक्रमण हट सकता है पर पहले अतिक्रमणकर्ता को उससे होने वाली नुकसानी के 5 लाख दो । ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम शिकायती ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की-
आगर मालवा-
जिले में एक रोचक मामला सामने आया है । शासकीय भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत पर ग्राम भदवासा पहुंचे नायाब तहसीलदार अरुण चंद्रवंशी पर ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया है कि नायाब तहसीलदार हमसे कह रहे है कि पहले शासकीय भूमि के अतिक्रमणकर्ता लालू को 5 लाख रुपये दो क्योंकि लालू द्वारा अतिक्रमित की गई भूमि पर से यदि इस समय अतिक्रमण हटाया जाता है तो इस भूमि को हाकने जोतने पर लालू को जो खर्चा आया है उस हिसाब से लालू को 5 लाख से अधिक का नुकसान होगा इसलिए यदि उसे 5 लाख रुपये दे दिए जाए तो यह अतिक्रमण हट जाएगा ।
इस पर जब ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार को बताया कि यह अतिक्रमण तो शासकीय भूमि पर किया गया है फिर अतिक्रमण हटाने के लिए 5 लाख क्यो तो नायाब तहसिलदार ग्रामीणों से अभद्रता करने लगे ।
हालांकि जब गिरीश न्यूज़ ने नायब तहसीलदार से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि यह सच है कि इस प्रकार की मांग अतिक्रमणकर्ता लालू कर रहा है क्योकि उसने उस भूमि पर बड़ी मात्रा में पौधरोपण किया हुआ है तब हमने कहा कि आप उसकी मांग का समर्थन कैसे कर सकते है ? उस पर बोले कि नही में कोई समर्थन नही कर रहा हूं में तो अब उन 14 अतिक्रमणकर्ताओं पर ही कार्यवाही करते हुए उनका सिविल जेल का प्रस्ताव जारी करूंगा जो 24 सितंबर 2021 को पहले ही जारी हो चुका है पर इसका अब तक पालन नही हो पाया है ।
हम आपको बता दे कि ग्रामीणों का कहना है कि वर्ष 2020 में भी जिला प्रशासन कि पहल पर इस गांव में अतिक्रमणकर्ताओं पर कार्यवाही करते हुए तहसीलदार, गिरदावर और पटवारी ने लालू सहित अन्य लोगो का शासकीय भूमि पर किया गया अतिक्रमण हटाया था पर 2021 में मुख्य आरोपी लालू के साथ ही कुछ अन्य अतिक्रमणकर्ताओं ने अपना अतिक्रमण फिर से कर लिया था और तभी से ग्रामीण काफी परेशान है । अब इस पूरी घटना से आहत ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम शिकायती आवेदन देकर कार्यवाही की मांग करी है –