आदिम जाति कल्याण विभाग की वार्डन और छात्राएं पहुंची थाने । छात्रावास के ही एक कर्मचारी पर दर्ज कराया एससी/एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज-
आगर मालवा-
आदिम जाति कल्याण विभाग के छावनी स्थित जूनियर बालिका छात्रावास की वार्डन और छात्राओ ने थाना कोतवाली आगर पहुंचकर छत्रावास के ही एक कर्मचारी विष्णु शर्मा पर जाति सूचक गालीगलौच करने और धमकाने का आरोप लगाया है ।
शिकायत मिलने के बाद 27-7-2022 को घटित घटना पर आगर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए विष्णु शर्मा के खिलाफ भा.द.स. की धारा 294, 506 एवं एससी/एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज दर्ज कर लिया है ।
वहीं आरोपी ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपो को गलत बताते हुए इसे एक साजिश बताया है-