आगर मालवा में भी अब फैल रहा तिरंगे का रंग । कलेक्टर, एसपी निकले सहकारिता विभाग की तिरंगा रैली के साथ तो दूसरी ओर बाबा बैजनाथ भक्त मंडल ने भी तिरंगा यात्रा निकाल भक्तों को शाही सवारी के लिए आमंत्रित किया । स्कूल के बच्चे भी ले रहे उत्साह से भाग-
आगर मालवा-
देश की आजादी के 75 वें साल में आजादी का अमृत महोत्सव की तहत देश मे मनाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान का रंग अब आगर मालवा में भी दिखाई देने लगा है । पूरे जिले में जगह-जगह समाजसेवी, अर्धशासकीय एवं शासकीय संस्थान के साथ ही स्कूली बच्चे भी बड़-चड़ कर अभियान में भाग ले रहे है और अभियान में जुड़ने के लिए लोगो को तिरंगा यात्रा निकाल कर प्रेरित कर रहे है ।
इसी क्रम में आज आगर में भी जहां एक और सहकारिता विभाग के तत्वधान में निकाली गई तिरंगा यात्रा में कलेक्टर और एसपी ने अपनी उपस्तिति से लोगो को प्रेरित किया वही सावन के आखरी सोमवार 8 अगस्त को निकाली जाने वाली बाबा बैजनाथ की शाही सवारी के लिए भी भक्त मंडल ने तिरंगा यात्रा निकालते हुए बाबा के भक्तों को शाही सवारी में शामिल होने का आव्हान किया है इसके साथ ही स्कूल के छात्र भी अपने-अपने तरीके से अभियान को सफल बनाने के लिए प्रयास कर रहे है-
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Ot5Wimivcss[/embedyt]