ब्रेकिंग
आगर में खुला प्रदेश का पहला सीपी प्लस सिक्योरिटी सिस्टम शोरूम। कलेक्टर और एसपी ने किया उद्घाटन हमेशा विवादों में रहने वाली बड़ोद की सीएमओ संध्या सरयाम ने अब कराया पार्षद पर थाने में प्रकरण दर्ज। ... अपना घर वृद्धा आश्रम में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस, कलेक्टर, एसपी, सीईओ ने वृद्ध जनों का... तहसीलदार, पटवारी और उप पंजीयक सहित कुल 11 लोगों पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनिय... जिले के 70 किसान कर रहे पिछले 24 साल से मुआवजे का इंतजार । दूसरे जिले के किसानों को 18 साल पहले ही म... राज्य कर्मचारी संघ ने 25 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौपा मप्र के अधिकारियों/कर्मचारियों की वर्षों से ल... श्रमजीवी पत्रकार संघ ने सोपा मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को आभार पत्र। पत्रकार बीमा एवं दुर्घटना योजन... राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू की विवादित टिप्पणी पर विरोध, कांग्रेस विधायक सहित क... देश में जगह-जगह सेवा भाव के साथ मनाया जा रहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन। भाजपा नगर मंडल आग... भारतीय किसान संघ ने खोला केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा। आक्रोश रैली में सैकड़ो ट्रैक्टर और...

खालिस्तान समर्थक चारों उग्रवादी आठ दिनों की रिमांड पर, हरियाणा से पंजाब ले जाकर होगी पूछताछ

सोनीपत। शुक्रवार की रात को गिरफ्तार खालिस्तान समर्थक चारों उग्रवादियों को पुलिस ने अदालत में पेश किया। अदालत में आठ दिन के रिमांड पर सभी को पुलिस को सौंपा, हालांकि, पुलिस ने 12 दिन का रिमांड मांगा था। रिमांड के बाद इनको पुलिस अब पंजाब के विभिन्न स्थानों पर लेकर जाएगी ताकि पंजाब में छिपे खालिस्तान समर्थक उग्रवादियों और आतंकी संगठनों से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी हो सके।

पुलिस खंगाल रही आरोपितों के बैंक की डिटेल

पुलिस गिरफ्तार आरोपितों के बैंक अकाउंट डिटेल भी खंगाल रही है। फिलहाल तीन बैंक अकाउंट का पुलिस को पता चला है। मुख्य उग्रवादी सागर उर्फ बिन्नी पिछले वर्ष ही इंस्टाग्राम के जरिये पाकिस्तान में बैठे आतंकी के संपर्क में आया था। फिर उसने अपने साथ तीनों को जोड़ा। विदेश में बैठे आतंकी ने दिसंबर में पंजाब में एक हत्या करवाकर इनका ट्रायल लिया था।

तीन खेप में मिले थे विदेशी हथियार

इस हत्याकांड के बाद विदेशी आतंकियों ने इन्हें तीन खेप में विदेशी हथियार उपलब्ध कराये थे। सबसे अंत में अभी कुछ दिन पहले ही इन्हें एके-47 मुहैया कराया गया था। इसे चलाने की अभी विधिवत ट्रेनिंग इन्हें नहीं मिली थी। आनलाइन माध्यम से ही कुछ ट्रेनिंग इन लोगों ने अभी ली थी। फिलहाल पुलिस के अलावा खुफिया विभाग के अधिकारी भी इनसे पूछताछ कर रहे हैं।

बता दें कि पंजाब, उप्र-दिल्ली और हरियाणा इनके निशाने पर है। यहां पर किसी बड़ी वारदात को अंजाम पहुंचाने की फिराक में थे। अभी तक पुलिस की पूछताछ में जो मामला सामने आया है उसके हिसाब से पंजाब में चुनाव को लेकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश की जा रही थी। इन्हें यहां पर दहशत फैलाने का टारगेट दिया गया था। इनको ऐसे लोगों की हत्याएं करनी थीं, जिससे पंजाब अस्थिर हो जाए। इतना ही नहीं चुनावी माहौल के बाद इनके टारगेट पर देश की राजधानी दिल्ली के अलावा यूपी भी थे। वहीं , हरियाणा में भी सक्रियता बढ़ाने के निर्देश देने थे। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि सागर ने अन्य राज्यों में भी इसी तरह युवाओं व अपराधियों से संपर्क तो नहीं किया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!