नगरपालिका आगर में अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाँव में भाजपा के 4 पार्षदों द्वारा क्रॉस वोटिंग करने का मामला *”अब भाजपा की 10 वी पार्षद सुनीता जगदीश गवली भी पहुंची बाबा बैजनाथ के दरबार और खाई चुनाँव में भाजपा को समर्थन देने की कसम “* पार्षद ने आज के घटनक्रम के संबंध में उन्हें कोई सूचना नही होने की बात भी कही –
आगर मालवा-
नगरपालिका आगर में अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाँव में भाजपा के 4 पार्षदों द्वारा क्रॉस वोटिंग करने और फिर ऐसे पार्षदों की पहचान करने के लिए आज बाबा बैजनाथ के दरबार मे भाजपा के समर्थन की कसम खाने के मामले में अब भाजपा की 12 में से 10 वी पार्षद सुनीता जगदीश गवली ने भी बाबा बैजनाथ के दरबार में पहुंच कर भाजपा को समर्थन देने की कसम खाई है ।
इसके साथ ही पार्षद प्रतिनिधि जगदीश गवली ने आज के घटनाक्रम के संबंध में उन्हें कोई सूचना नही देने और चुकी वह भी नगरपालिका चुनाँव में भाजपा की तरफ से अध्यक्ष पद के दावेदार थे इसलिए उन्हें जानबूझकर बदनाम करने का आरोप लगाते हुए बताया कि वह पिछले 22 साल से भाजपा के समर्पित सिपाही है और नगरपालिका चुनाँव में भी उन्होंने भाजपा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष उम्मीदवार को मत दिया है ।
अब इसके बाद यह मामला और उलझता हुआ दिखाई दे रहा है क्योंकि जब भाजपा के प्रत्याशी को वोट 8 ही मिले थे तो वहीं अब तक भाजपा को वोट देने की 12 में से 10 भाजपा पार्षद कसम खा चुके है ।