ब्रेकिंग
मलिक को अपने कार चालक से 2.60 लाख की उधारी वापस मांगना पड़ा महंगा, हुई हत्या, पुलिस ने आरोपी कार चाल... आगर मालवा पुलिस को मिली सफलता, घर में हुई नकबजनी का पर्दाफाश, 80,000 रुपये नकद व आरोपी गिरफ्तार राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए आगर मालवा के वीर शहीद बद्रीलाल यादव । अंतिम यात्रा में प्... कृषि उपज मंडी व्यापारी संघ एवं हम्माल_तुलावटी संघ के बीच हम्माली दर विवाद का हुआ समाधान । अब दीपावली... अध्यक्ष प्रतिनिधि पर लगा अनाधिकृत हस्तक्षेप कर नगर परिषद के विकास को रोकने का आरोप । पार्षद दल ने कल... आगर कृषि उपज मंडी के हम्माल_तुलावटी संघ ने रोका व्यापारियों का काम । हम्माली बढ़ाने की मांग। एसडीएम ... मछली पालन करने से रोक रहे दबंग । पट्टे पर मिले तालाब में भी मछुआ सहकारी समिति नहीं कर पा रही मछली पा... नगर पंचायत सफाई कर्मचारी ने सीएमओ के चेंबर में सीएमओ के सामने गटका ज़हर । मचा हड़कंप सरकारी भूमि पर नगर पंचायत के कर्मचारी ने बनाया दो मंजिला पक्का मकान । राजस्व निरीक्षक ने तहसीलदार को... दशहरे का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया गया । यहां जन सहयोग से बनाए गए 35 फीट के रावण पुतले का किया ग...

तनोडिया में प्रारम्भ हुआ उप लोक सेवा केंद्र । अब तनोडिया और आस पास क्षेत्र के निवासियों को अपने कार्य के लिए नही जाना पड़ेगा जिला मुख्यालय

तनोडिया में उप लोक सेवा केंद्र का शुभारंभ

आगर मालवा-
लोक सेवा केंद्र के माध्यम से मिलने वाली शासन की अधिसूचित ऑनलाइन सेवाएं नागरिकों को प्रदान करने हेतु शनिवार को ग्राम तनोडिया में उप लोक सेवा केंद्र का कलेक्टर अवधेश शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि भैरू सिंह चौहान, जिला पंचायत सीईओ डीएस रनदा, सरपंच प्रतिनिधि राजेन्द्र सिंह दरबार आदि द्वारा फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया गया।
कलेक्टर द्वारा उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि शासन की मंशा है कि सभी नागरिकों को शासकीय योजनाओं एवं सुविधाओं का लाभ पूरी पारदर्शिता के साथ आसानी से एक ही स्थान पर मिले, उन्हें अपने कामों के लिए इधर-उधर शासकीय कार्यालयों के चक्कर ना कटना पड़े तथा स्थानीय स्तर पर ही आसानी से सभी सुविधाएं मुहैया हो, इसी को लेकर आज ग्राम तनोडिया में उप लोक सेवा केंद्र का शुभारंभ हुआ है, जो तनोडिया सहित आसपास के क्षेत्र के गांवों के नागरिकों के लिए बेहद ही उपयोगी साबित होगा, उन्हें आय, जाति, मूल निवासी प्रमाण पत्रों के साथ ही लोक सेवा केंद्र के माध्यम से प्रदान की जाने वाली शासन की अन्य ऑनलाइन सेवाओ के लिए आगर नहीं आना पड़ेगा, अब गांव स्तर पर ही सभी सेवाएं मिलने लगेगी।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में तहसीलदार दिनेश सोनी, जनपद उपाध्यक्ष हरिनारायण यादव, जनपद सदस्य प्रेम यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रेम यादव, नरेन्द्रसिंह राठौर “बीचोट साहब”, महेश शर्मा व अन्य जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि भेरूसिंह चौहान ने भी संबोधित करते हुए कहा कि शासन की मंशा अनुसार लोगों को स्थानीय स्तर पर ही सुविधा देने हेतु जिला प्रशासन द्वारा उप लोक सेवा केंद्र का शुभारंभ किया गया है यह तनोडिया सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों के लिए बहुत खुशी की बात है। अब उन्हें इधर-उधर नहीं भटकना होगा, गांव में ही लोक सेवा केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा प्राप्त होगी। कार्यक्रम को नरेंद्र सिंह राठौर, प्रेम सिंह यादव आदि के द्वारा भी संबोधित कर उप लोक सेवा केंद्र की उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम की रूपरेखा लोकसेवा केंद्र संचालक गिरीश सक्सेना ने प्रस्तुत की एवं अंत मे उपस्थित अतिथियों के लिए आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन नर्मदा शंकर जोशी द्वारा किया गया ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!