ब्रेकिंग
नेशनल हेराल्ड मामला। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने किया सोनिया गांधी, राहुल गांधी का पुतला दहन आतंक मचा रहे लाल मुंह के बंदर को पकड़ने में तीन दिनों की मेहनत के बाद आखिरकार वन विभाग को मिली सफलता।... नरवाई जलाने वाले कृषकों की पीएम किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण निधि होगी बंद। इन किस... आगर-मालवा जिले में लघु उद्योग विकास परिषद् के जिला कार्यालय का हुआ उद्घाटन, युवाओं एवं महिलाओ को स्व... वक्फ संशोधन एक्ट को वापस लेने की मांग के साथ मुस्लिम समाज ने तहसीलदार को ज्ञापन सोंपा शाही जामा मस्ज... संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कलेक्टर एवं सीएमएचओ के नाम दिया ज्ञापन। कार्य स्थल पर काली पट्टी बां... अब शाला समय पर शाला बंद मिलने पर होगी शिक्षक और संस्था प्रभारी पर कार्रवाई। जारी हुआ आदेश विकासखंड स्तर पर होगा पुस्तक मेले का आयोजन। उचित मूल्य में सामग्री की आस में पिछले वर्ष मेले में गए ... माधव गौशाला एवं अपना घर वृद्ध आश्रम में सेवा के साथ भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने मनाया मुख्यमंत्री डॉ... मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने जन्म दिवस पर गो-अभ्यारण सालरिया में लगाया आँवले का पौधा। 58 करोड़ 9...

क्या सोयत, सल्याखेड़ी और डोंगरगांव में नेशनल हाईवे की चौड़ाई होगी कम ? जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के निरीक्षण के बाद प्रभावितों में जगी उम्मीद

आगर मालवा-
सोयत, साल्याखेड़ी और डोंगरगांव से होकर बन रहे राष्ट्रीय राजमार्ग की कुल चौड़ाई को कम करने को लेकर पिछले काफी समय से से संघर्ष कर रहे प्रभावित रहवासियों के मन मे अपने संघर्ष की सफलता को लेकर कुछ उम्मीद जगी है ।
आज क्षेत्रीय विधायक राणा विक्रम सिंह के साथ ही, एसडीएम सोहन कनाश, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि कुंवर पुष्पराज सिंह जादौन, विधायक प्रतिनिधि गोविंद सिंह जाला, मनीष जैन, पूर्व विधायक प्रतिनिधि प्रदीप शर्मा, पार्षद दिलीप पायलट के साथ सड़क अधिकारी आलोक जी पांडे आदि ने निर्माणधीन सड़क और उससे प्रभावित होने वाली दुकान एवं घरों का सर्वे किया है ।
इस सर्वे के उपरांत प्रभावित लोगों ने हमे बताया कि उन्हें इसका आश्वासन दिया है कि प्रभावितों का नुकसान कम से कम हो इस लिए इस सड़क की चौड़ाई मध्य से 52-52 फिट से घटाकर लगभग 37-37 फिट के करवाने के प्रयास किए जाएंगे ।
वहीं जब गिरीश न्यूज़ ने नेशनल हाईवे से संबंधित अधिकारियों से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि इस तरह के प्रकरण की उन्हें जानकारी है पर कलेक्टर के स्तर से कोई प्रस्ताव प्राप्त होने के उपरांत ही वो उस पर कुछ आगे कार्यवाही कर सकते है । हम आपको बता दे कि कुछ इसी तरह की कार्यवाही पहले इसी सड़क के लिए घोसला में हो चुकी है जहां सड़क की चौड़ाई एक और 52 फिट से घटाकर लगभग 40 फिट की गई है जबकि दूसरी ओर का मामला अभी विचारधीन है । जैसा कि गिरीश न्यूज़ ने पहले दिखाई अपनी एक खबर में सड़क चौड़ीकरण से सोयत में प्रभावित पीड़ितों की पीड़ा दिखाते हुए बताया था कि प्रभावितों का आरोप है कि इस सड़क चौड़ीकरण में ठेकेदार कंपनी द्वारा उनके पूर्ण स्वामित्व की दुकानों और भवनों को तोड़ने का नोटिस दिया जा रहा है जबकि इस संबंध में उन्हें पूर्व से ना तो कोई सूचना दी गई थी और ना ही इसके लिए शासन स्तर से कोई मुआवजा दिया जा रहा है ।
हालांकि आज के घटनाक्रम से सड़क चौड़ीकरण से प्रभावित हो रहे लोगो के मन मे अपनी दुकान और मकान बचने की कुछ आशा जरूर जगी है पर आगे वास्तव में क्या होगा यह तो आने वाले समय मे ही पता चलेगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!