ब्रेकिंग
नेशनल हेराल्ड मामला। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने किया सोनिया गांधी, राहुल गांधी का पुतला दहन आतंक मचा रहे लाल मुंह के बंदर को पकड़ने में तीन दिनों की मेहनत के बाद आखिरकार वन विभाग को मिली सफलता।... नरवाई जलाने वाले कृषकों की पीएम किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण निधि होगी बंद। इन किस... आगर-मालवा जिले में लघु उद्योग विकास परिषद् के जिला कार्यालय का हुआ उद्घाटन, युवाओं एवं महिलाओ को स्व... वक्फ संशोधन एक्ट को वापस लेने की मांग के साथ मुस्लिम समाज ने तहसीलदार को ज्ञापन सोंपा शाही जामा मस्ज... संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कलेक्टर एवं सीएमएचओ के नाम दिया ज्ञापन। कार्य स्थल पर काली पट्टी बां... अब शाला समय पर शाला बंद मिलने पर होगी शिक्षक और संस्था प्रभारी पर कार्रवाई। जारी हुआ आदेश विकासखंड स्तर पर होगा पुस्तक मेले का आयोजन। उचित मूल्य में सामग्री की आस में पिछले वर्ष मेले में गए ... माधव गौशाला एवं अपना घर वृद्ध आश्रम में सेवा के साथ भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने मनाया मुख्यमंत्री डॉ... मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने जन्म दिवस पर गो-अभ्यारण सालरिया में लगाया आँवले का पौधा। 58 करोड़ 9...

सोयत में उलझा नेशनल हाइवे की चौड़ीकरण का मामला । सड़क की चौड़ाई कम करने के प्रयासों के बीच अब कई नगरवासियों ने सड़क को पूर्व निर्धारित 52-52 फिट चौड़ा बनाने के लिए दिया कलेक्टर के नाम ज्ञापन-

आगर मालवा-
सोयत कला से होकर बन रहे उज्जैन चवली नेशनल हाईवे की चौड़ाई को लेकर अब मामला ओर उलझते हुए दिखाई दे रहा है । पहले सड़क की चौड़ाई के चलते टूट रही दुकान और मकान के स्वामियों द्वारा किए गए प्रयासों के चलते एक और जहां सड़क की चौड़ाई कम करने की संभावना बन रही थी वही अब कई सोयत नगर वासियों ने कलेक्टर के नाम का ज्ञापन सोयत नायब तहसीलदार प्रियांश श्रीवास्तव को देकर सड़क की चौड़ाई पूर्व निर्धारित मध्य से 52-52 फिट रखते हुए विधिवत सर्विस रोड बनाने की मांग की है ।
जनता ने ज्ञापन में बताया है कि-
श्रीमान कलेक्टर महोदय आगर मालवा
जिला आगर (मालवा) मध्य प्रदेश
विषय – उज्जैन से चवली नेशनल हाईवे रोड को सोयत कला में दोनों और 52-52 फिट करने बाबत |
महोदय,
श्रीमान जिलाधीश महोदय से निवेदन है कि केंद्र सरकार की गाइड लाइन के अनुसार उज्जैन से चवली नेशनल हाईवे दोनों और 52-52 फिट बनना है जो GHV कंपनी दवारा देहरिया तक 52-52 फिट बनाया भी गया है। लेकिन सोयत कला मै GHV कंपनी एवं कुछ लोगों की सांठगांठ के चलते रोड की चौड़ाई मनमानी तरीके से कम कर दी गई हैं। श्रीमान जी मैन बस स्टैंड पर रोड की चौड़ाई करने से आए दिन आम जनता को ट्रैफिक से जूझना पड़ेगा एवं रोड की चौड़ाई कम करने से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहेगी । श्रीमान जी सड़क की चौडाई कम होने के कारण पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं एवं जनहानि भी हुई हैं।
श्रीमान जी दोनों और सर्विस रोड होने पर आम जनता में खुशी का माहौल था। लेकिन कंपनी द्वारा मनमाने तरीके से रोड की चौड़ाई कम कर दी गई है जिससे कि पूरे नगर की जनता में आक्रोश एवं गुस्से की भावना जागृत हुई है ।
श्रीमान जी से निवेदन है कि आप एक बार शीघ्र अति शीघ्र संज्ञान लेकर इस अनौपचारिक तरीके से किए गए फैसले को तुरंत बदलाव लाने की कृपा करें यही पूरे नगर एवं संपूर्ण जनता की इच्छा है।
श्रीमान जी बस स्टैंड के नजदीक तीन विद्यालय भी आते है ऐसी दशा में छात्रों को अपनी जान का खतरा हमेशा रहेगा उक्त कारण से भी सड़क के दोनों ओर सर्विस रोड़ होना बहुत ही आवश्यक है । जैसा कि विदित है कि कल ही क्षेत्रीय विधायक विक्रमसिंह राणा के साथ ही अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि और सड़क अधिकारी सड़क की चौड़ाई से प्रभावित हो रहे लोगो की मांग पर सोयत में निरीक्षण करने पहुँचे थे जिसके चलते प्रभावितों को ऐसी आस जगी थी कि अब सड़क की चौड़ाई कम कर उनकी दुकान और मकान को बचा लिया जाएगा पर आज जिस तरह से दूसरे पक्ष में मोर्चा खोलते हुए कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया है इसके बात एक बार फिर यह मामला उलझता हुआ दिखाई दे रहा है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!