ब्रेकिंग
आगर मालवा पुलिस को मिली सफलता, घर में हुई नकबजनी का पर्दाफाश, 80,000 रुपये नकद व आरोपी गिरफ्तार राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए आगर मालवा के वीर शहीद बद्रीलाल यादव । अंतिम यात्रा में प्... कृषि उपज मंडी व्यापारी संघ एवं हम्माल_तुलावटी संघ के बीच हम्माली दर विवाद का हुआ समाधान । अब दीपावली... अध्यक्ष प्रतिनिधि पर लगा अनाधिकृत हस्तक्षेप कर नगर परिषद के विकास को रोकने का आरोप । पार्षद दल ने कल... आगर कृषि उपज मंडी के हम्माल_तुलावटी संघ ने रोका व्यापारियों का काम । हम्माली बढ़ाने की मांग। एसडीएम ... मछली पालन करने से रोक रहे दबंग । पट्टे पर मिले तालाब में भी मछुआ सहकारी समिति नहीं कर पा रही मछली पा... नगर पंचायत सफाई कर्मचारी ने सीएमओ के चेंबर में सीएमओ के सामने गटका ज़हर । मचा हड़कंप सरकारी भूमि पर नगर पंचायत के कर्मचारी ने बनाया दो मंजिला पक्का मकान । राजस्व निरीक्षक ने तहसीलदार को... दशहरे का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया गया । यहां जन सहयोग से बनाए गए 35 फीट के रावण पुतले का किया ग... राज्य शासन के इन कर्मचारियों को नहीं मिला पिछले 3 महीनें से वेतन। त्योहार के समय में कर रहे गंभीर आर...

वृध्दजनो की पीड़ा का बस एक आवेदन से अधिकतम 90 दिनों में ही होगा निराकरण । इस बदलते समय मे जीवन कुछ इस तरह जिये की किसी से अपेक्षा ना करनी पड़े । आपकी अपेक्षा ही आपके दुखो का कारण है । कुछ इसी तरह के उध्बोधनो और जानकारियों के साथ कलेक्टर, एसपी, अपर कलेक्टर ने किया वृध्दजनो का वृध्द दिवस पर सम्मान –

आगर मालवा-
अंतरास्ट्रीय वृद्द्जन दिवस पर सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग के तत्वाधान में आगर के अपना घर वृद्धाश्रम में जिला स्तरीय शतायु एवं वरिष्ठजन सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।
आयोजन के मुख्य अतिथि कलेक्टर अवधेश शर्मा, विशेष अतिथि एसपी राकेश कुमार सगर, अध्यक्षता कर रहे अपर कलेक्टर और सामाजिक न्याय विभाग के जिला प्रभारी रवि सिंह के साथ ही वृध्दा आश्रम के प्रबंधक कनीराम शर्मा, संचालक श्रीमती मीना जयंत एवं उपस्थित पत्रकार एवं अन्य अतिथियों ने वृध्दों का शाल, वस्त्र एवं श्रीफल भेंट कर फूल मालाओं से सम्मान एवं स्वागत करते हुए अंतरास्ट्रीय वृध्दजन दिवस की शुभकामनाए दी ।
आयोजन के विशेष अतिथि एसपी राकेश कुमार सगर ने युवाओ मे गिरते नैतिक मूल्यों के चलते वृध्द जनों के सामने आ रही समस्याओं को सामने रखा तो वही आयोजन की अध्यक्षता कर रहे अपर कलेक्टर एवं सामाजिक न्याय प्रभारी रवि सिंह ने बताया कि जो भी वृद्ध पीड़ित है उसे शासन की माता पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण तथा कल्याण अधिनियम-2007 के तहत क्षेत्री एसडीएम को मात्र एक आवेदन देना होता है और इसके बाद अधिकतम 90 दिनों में पीड़ित की समस्या का निराकरण करने का दायित्व अधिकारी होता है अतः पीड़ित वृध्दों को अपने इस अधिकार का उपयोग कर अपना अधिकार प्राप्त करना चाहिए ।
वहीं आयोजन के मुख्य अतिथि कलेक्टर अवधेश शर्मा ने बताया कि समाज बदल रहा है और अब इस बदलते समय मे हमे अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर हमारी खुशी स्वयं ढूंढना चाहिए । यदि आप किसी से अपेक्षा करेंगे तो यही अपेक्षा कई बार दुखो में परिवर्तित हो जाती है । आप सभी को अपना जीवन इस तरह व्यवस्थित करना चाहिए कि आप अपने बूते पर हमेशा खुश रहे और अपने बच्चों को भी उनके विवेक और खुशी के साथ रहने दे ।
इसी के साथ सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग के नीलेश झांसिया ने बताया कि जिले में जिला प्रशासन के सहयोग से यह वृद्धाश्रम पूरे मध्यप्रदेश के 52 जिले में पहला वृद्धा आश्रम है, जो ऑनलाइन सुविधा से मान्यता प्राप्त है एवं जुडा हुआ है।
कार्यक्रम को सेवानिवृत्त शिक्षक प्रहलाद सिंह चौहान ने भी संबोधित किया और कहा कि पेंशनरों को कोई परेशानी हो, तो निडर होकर अपनी समस्याओं से अवगत करवाएं, ताकि उनका संबंधित विभागों के अधिकारियों के माध्यम से निराकरण करवाया जा सके।
आयोजन का संचालन पत्रकार जफर मुल्तानी ने किया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!