ब्रेकिंग
मलिक को अपने कार चालक से 2.60 लाख की उधारी वापस मांगना पड़ा महंगा, हुई हत्या, पुलिस ने आरोपी कार चाल... आगर मालवा पुलिस को मिली सफलता, घर में हुई नकबजनी का पर्दाफाश, 80,000 रुपये नकद व आरोपी गिरफ्तार राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए आगर मालवा के वीर शहीद बद्रीलाल यादव । अंतिम यात्रा में प्... कृषि उपज मंडी व्यापारी संघ एवं हम्माल_तुलावटी संघ के बीच हम्माली दर विवाद का हुआ समाधान । अब दीपावली... अध्यक्ष प्रतिनिधि पर लगा अनाधिकृत हस्तक्षेप कर नगर परिषद के विकास को रोकने का आरोप । पार्षद दल ने कल... आगर कृषि उपज मंडी के हम्माल_तुलावटी संघ ने रोका व्यापारियों का काम । हम्माली बढ़ाने की मांग। एसडीएम ... मछली पालन करने से रोक रहे दबंग । पट्टे पर मिले तालाब में भी मछुआ सहकारी समिति नहीं कर पा रही मछली पा... नगर पंचायत सफाई कर्मचारी ने सीएमओ के चेंबर में सीएमओ के सामने गटका ज़हर । मचा हड़कंप सरकारी भूमि पर नगर पंचायत के कर्मचारी ने बनाया दो मंजिला पक्का मकान । राजस्व निरीक्षक ने तहसीलदार को... दशहरे का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया गया । यहां जन सहयोग से बनाए गए 35 फीट के रावण पुतले का किया ग...

कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन, किसानों को बिगड़ी फसलों का मुआवजा, बीमा सहित अन्य मांगे ज्ञापन में की गई

आगर मालवा
जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में किसानों की समस्याओ को लेकर आज कांग्रेस द्वारा गांधी उपवन में धरना दिया गया व गांधी उपवन से कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकालकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम SDM रघुवंशी को ज्ञापन दिया ज्ञापन मे किसानों की बिगड़ी फसल के लिए मुआवजा और बीमा की मांग सहित अन्य अनेक मांग राज्य सरकार से करते हुए उनके पूरा ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है ।
कांग्रेस के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम दिए गया ज्ञापन निम्नानुसार है-
माननीय मुख्यमंत्री महोदय
मध्यप्रदेश शासन भोपाल
ज्ञापन द्वारा:- कलेक्टर महोदय जिला आगर मालवा मध्यप्रदेश।
विषय:- असमय हुई अतिवृष्टि के कारण नष्ट हुई खरीफ फसलों के मुआवजे और 2 वर्ष पुर्व स्वीकृत ग्रामीण क्षेत्रों के विधुत ग्रीटों में ट्रांसफार्म लगाने के संबंध में।
यह कि आगर जिले में पिछले दिनों लगातार अतिवृष्टि से किसानों कि सोयाबीन एवं अन्य फसल पूरी तरह से सड़ गलकर नष्ट हो चुकी है किसान कर्ज में डुबा हुआ है तथा ऐसी परिस्थिती में किसानों कि फसल सौ प्रतिशत नष्ट हो जाना चिंता का विषय है।
यह कि आगामी रबी कि फसल बोने के लिए किसानों को खाद, बिज कि आवश्यकता है तथा परिवार का भरण पोषण करने के लिए भी गंभीर समस्याओं से गुजरना पड़ सकता है।
यह कि आपने पूर्व में मुख्यमंत्री कमलनाथ जी कि सरकार में कहा था कि किसानों कि फसल नष्ट हो गई है किसानों कि सोयाबीन फसल का मुआवजा बिना सर्वे के 40000(चालीस हजार रुपये) प्रति हेक्टेयर के मान से दिया जाना चाहिए, आज किसानों कि
सोयाबीन कि फसल शत् प्रतिशत नष्ट हो चुकी है ऐसे में आपके कहे अनुसार बिना सर्वे के किसानों को 40000 चालीस हजार रुपये प्रति हेक्टेयर के मान से मुआवजा तत्काल दिपावली के पूर्व आगर जिले के किसानों के खाते में डाले जाए जिससे कि किसान आगामी फसल के खाद, बीज एवं अपने परिवार का भरण पोषण तथा आगामी दिपावलीत्यौहार मना सके।
यह कि जिले में किसानों को तत्काल मुआवजा राशी एवं उनके हक कि बीमा राशी जो कि किसानों के खाते से बीमा अंश के रूप में कटौतरा कर बीमा कंपनीयों को जमा की जाती है जो कि पिछले कई वर्षों कि किसानों कि बीमा राशी बकाया है वह एवं वर्तमान में खराब हुई सोयाबीन कि फसल कि बीमा राशी भी मुआवजा के साथ-साथ किसानों के खाते में डाली जावे।
यह कि वर्ष 2022-23 के लिए किसानों ने कृषी कार्य हेतु बैंको से लोन ले रखा है।
उसपर लगने वाला एक वर्ष का ब्याज को माफ किया जावे।
यह कि वर्ष 2022-23 में किसानों को कृषी विद्युत कनेक्शन के बिलों को माफ किया जावे।
यह कि आगर जिले में वर्ष 2020 में कमलनाथ जी कि सरकार में स्वीकृत कृषी कार्य हेतु लगभग नौ विधुत ग्रिट बनकर तैयार है परन्तु उनमें ट्रांसफार्म अभी तक नहीं लगाए गए उन्हें शीघ्र लगाया जावे जिससे कि आगामी रबी कि सिजन में किसानों को विधुत समस्या का सामना नहीं करना पड़े।
यह कि आगर मालवा जिले में कमलनाथ जी कि सरकार में स्वीकृत गौशालाए आज भी 2 वर्षो से अपुर्ण पडी है उनका कार्य शुरु करवाया जाकर शीघ्र पुर्व करवाई जाए जिससे कि गौशाला में सुरक्षित करने का कार्य किया जा सके जिससे रोड़ पर भटकने एवं किसानो कि फसलों को नुकसान से बचाने के लिए गायों को लाभ पहुंचे।
यह कि जिले कि आउ नदी पर बापचा/मंगवालिया पर प्रस्तावित डेम कि शीघ्र स्वीकृति दी जावे जिससे कि आस-पास क्षेत्र के किसानों को कृषी सिंचाई हेतु पर्याप्त पानी मिल सके ।
अतः माननीय मुख्यमंत्री महोदय आपसे अनुरोध है कि मांगो को शीघ्र स्वीकृत करने का कष्ट करें उपरोक्त मांगे स्वीकृत ना करने पर कांग्रेस पार्टी आंदोलन करेगी।
इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष बाबुलाल जी यादव,भूपेंद्र सिंह चौहान,गुड्डू लाला जी बंसी लाल पाटीदार लाला बलराम नगर पालिका अध्यक्ष निलेश जैन बड़ागांव अध्यक्ष इरशाद अजमेंरी सुरेश पाटीदार जी बसंत भाटिया जी पप्पू पांडे अर्जुन सिंह जी राठौड़ तनोडिया राजेश डीलर जीतू पाटीदार लोकेंद्र सिंह आरोलिया मेहरबान सिंह रामाखेड़ी ब्लॉक अध्यक्ष सुंदर लाल यादव कैलाश पाटीदार अमित अजमेरा श्याम सिंह जी सिसोदिया नितिन गर्ग देवराज ठाकुर जय सिंह राठौर गुरासिया अंकुश भटनागर पार्षद कमल जाटव सिरोंज मेव फिरोज खान ओम शर्मा गौरीशंकर सूर्यवंशी आशिक हुसेन बोहरा देवेंद्र गुप्ता संजू नीमा कालूराम मालवीय आदि उपस्थित थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!