ब्रेकिंग
पश्चिम बंगाल में हिंदुओं की प्रताड़ना से आक्रोशित विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल आगर मालवा प्रांत ने दिया... नेशनल हेराल्ड मामला। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने किया सोनिया गांधी, राहुल गांधी का पुतला दहन आतंक मचा रहे लाल मुंह के बंदर को पकड़ने में तीन दिनों की मेहनत के बाद आखिरकार वन विभाग को मिली सफलता।... नरवाई जलाने वाले कृषकों की पीएम किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण निधि होगी बंद। इन किस... आगर-मालवा जिले में लघु उद्योग विकास परिषद् के जिला कार्यालय का हुआ उद्घाटन, युवाओं एवं महिलाओ को स्व... वक्फ संशोधन एक्ट को वापस लेने की मांग के साथ मुस्लिम समाज ने तहसीलदार को ज्ञापन सोंपा शाही जामा मस्ज... संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने कलेक्टर एवं सीएमएचओ के नाम दिया ज्ञापन। कार्य स्थल पर काली पट्टी बां... अब शाला समय पर शाला बंद मिलने पर होगी शिक्षक और संस्था प्रभारी पर कार्रवाई। जारी हुआ आदेश विकासखंड स्तर पर होगा पुस्तक मेले का आयोजन। उचित मूल्य में सामग्री की आस में पिछले वर्ष मेले में गए ... माधव गौशाला एवं अपना घर वृद्ध आश्रम में सेवा के साथ भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने मनाया मुख्यमंत्री डॉ...

जिला अस्पताल की नर्स मांग रही डिलेवरी के लिए रुपये । छोरी के लिए 1000/- तो छोरे के लिए 2000/- का बता रही रेट । सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो । जिला अस्पताल के जिम्मेदार वीडियो वायरल होने से सकते में-

आगर मालवा-प्रसुताओं को निजी अस्पताल भेजने की मंशा से रेफर करने के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाला आगर का जिला अस्पताल का डिलेवरी विभाग अब एक बार फिर चर्चा में है ।
इस विभाग का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है । बताया जा रहा है कि इसमें दिख रही नर्स का नाम भगवती है जो वीडियो में डिलेवरी के बाद प्रसूता के परिजनों से रुपये मांगती हुई दिखाई दे रही है ।
वीडियो में वह कह रही है कि हम लड़की होने पर 1000/- रु और लड़का होने पर 2000/- रु लेते है । आप ज्यादा नाटक मत करना बस जल्दी से रुपये दे दो हमे डिलेवरी में बाहर से इंजेक्शन बुलाकर लगवाना पड़ता है ।
इंजेक्शन के नाम पर रुपये मांगने वाली नर्स क्या ये बता पाएगी क़ि जब इस अवैध तरीके से इंजेक्शन बाहर से मंगा कर लगाए जा रहे है तो फिर लड़की पर 1000/- रु और लड़के पर 2000/- रु का शुल्क क्या इंजेक्शन बेचने वाली कंपनी वसूल कर रही है ?
खेर सब इसे आसानी से समझ सकते है कि माजरा असल मे है क्या ।
जिला अस्पताल पर लगाए जा रहे आरोपो को यदि सही माना जाए तो इसमें सबसे दुखद पहलू यह है कि जिन लोगो से ये 1000/- रु और 2000/- रु लिए जा रहे है वो काफी गरीब तबके से आते है क्योंकि जो सक्षम है वो आजकल डिलेवरी के लिए सरकारी अस्पताल जा नही रहे है और जो यहां डिलेवरी के लिए पहुँचते है उनमें यदि थोड़ी भी सक्षमता है तो फिर उन्हें कोई ना कोई परेशानी बताकर यहां से अक्सर उज्जैन रेफर कर दिया जाता है ताकि व्यक्ति उज्जैन जाने की परेशानी से बचने के लिए यहां ही किसी निजी चिकित्सालय में प्रसूति करवा लें और निजी अस्पताल तक पहुँचाने का मेहनताना जिला अस्पताल में इसके लिए मेहनत करने वालो तक पहुँच जाए एवं जो बिल्कुल भी सक्षम नही है और जो बाहर या निजी अस्पताल जाकर डिलेवरी नही करवा सकते है उन्हें अब डिलेवरी के बाद इस तरह प्रताड़ित करने के वीडियो सामने आ रहे है जो काफी गंभीर आरोप है ।
हालांकि हम इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नही कर रहे है पर फिर भी जिम्मेदारों को इस गंभीर आरोप की जांच कराकर आम जन के हित में दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करना चाहिए ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!