बिजली सम्बन्धी अपने जरूरी काम समय पर निपटा लीजिए । हो सकता है विधुत प्रदाय बाधित । क्योकि अब अपनी मांगों को लेकर बिजली बिजली विभाग के जूनियर और सहायक इंजीनियर रहेंगे हड़ताल पर-
बिजलीकर्मी करेंगे कार्यों का बहिष्कार, बिजली सेवाएं हो सकती है प्रभावित
आगर मालवा-
विद्युत मंडल पत्रों उपाधि अभियंता संघ के आह्वान पर आंदोलन के तीसरे चरण में 21 अक्टूबर शुक्रवार को बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर व सहायक इंजीनियर बिजली कार्यों का बहिष्कार करेंगे वह इस दिन बिजली संबंधित कार्य नहीं करेंगे संघ के प्रांतीय महासचिव जीके वैष्णव व अभियंता संघ के क्षेत्रीय सचिव सत्यजीत कुमार ने बताया कि सहायक यंत्री के खाली पदों पर कनिष्ठ यंत्री यों को करंट चार्ज दिए जाने व 2018 के बाद नई भर्ती के कनिष्ठ यंत्री यों को समान वेतन व समान ग्रेड पे दिए जाने पर सहायक यंत्री की नई भर्ती पर रोक लगाई जाने सहित 7 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन किया जा रहा है जिसमें 21 अक्टूबर को 1 दिन बिजली कार्यों का बहिष्कार किया जाएगा इस दिन बिजली कंपनी के इंजीनियर बिजली संबंधी कार्य नहीं करेंगे दीपावली के दूसरे दिन 25 अक्टूबर से अनिश्चित कालीन हड़ताल की जाएगी इस दौरान बिजली सेवाएं प्रभावित हो सकती है खास बात यह है कि जोन कार्यालयों का पदभार एई व जेई स्तर के अधिकारियों के पास में हैं हालांकि अधिकारियों का कहना है कि त्यौहार पर बिजली सेवाएं प्रभावित नहीं होने दी जाएगी उपरोक्त जानकारी विभाग के जूनियर इंजीनियर कृष्णकांत पांडे ने दी।