आगर मालवा कांग्रेस पार्टी में बवाल । वरिष्ठ नेता दुर्गप्रसाद पालीवाल गुट और जिला अध्यक्ष बाबुलाल यादव ने एक दूसरे के खिलाफ खोला मोर्चा । जिला अध्यक्ष ने व्यक्तिगत आरोपो पर कानूनी कार्यवाही करने की बात भी कही ।
आगर मालवा- जिला कांग्रेस पार्टी में इस समय जबरजस्त उठापठक जारी है । जिले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दुर्गाप्रसाद पालीवाल के कांग्रेस से कल सुबह हुए निष्कासन और फिर शाम को निष्कासन को रद्द करने वाले कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया में वायरल पत्र के बाद अब पालीवाल गुट खुलकर सामने आ गया है ।
पालीवाल गुट ने कानड़ में अपने समर्थकों के साथ बैठक करने के बाद पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजमल सोनी एवं देवकरण गुर्जर ने दुर्गा पालीवाल के साथ हुए इस पूरे घटनक्रम के लिए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बाबुलाल यादव एवं एक अन्य कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय नेता जो कमलनाथ के राईट हैंड होकर स्थानीय राजनीति से भी जुड़े हुए है को जिम्मेदार बताते हुए जिला अध्यक्ष के खिलाफ़ मोर्चा खोल उन पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए है । इसके साथ ही राजमल सोनी एवं देवकरण गुर्जर ने पत्रकारों से कहा है कि जब तक भरस्टाचारी कांग्रेस जिला अध्यक्ष बाबूलाल यादव को जिला अध्यक्ष पद से नही हटाया जाएगा तब तक वो आगर आने वाली राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के अलावा कांग्रेस के किसी भी कार्यक्रम में शामिल नही होंगे वहीं इसके बाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा की जो लोग फर्जीवाड़े की कानूनी कार्यवाही में घिरे यूए है और जिन्होंने पार्टी को नुकसान पहुँचाया है वे लोग मुझ पर आरोप लगा रहे है । उन्हें अपनी गिरेबाँ में झांकना चाहिए । हाल ही में कानड़ में हुए पंचायत चुनाव में इन्होंने भाजपा के अध्यक्ष उम्मीदवार को जिताने का कार्य किया है ।
जिला अध्यक्ष ने कहा मुझ पर जो मनगढंत व्यक्तिगत आरोप लगाए गए है उसको लेकर में इन पर कानूनी कार्यवाही भी करूंगा । –