कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास आगर में मनाया गया बालदिवस । मुख्य अतिथि एसडीओपी मोनिका सिंह ने किया छात्राओं का मार्गदर्शन –
आगर मालवा- कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास आगर में बालदिवस के अवसर पर केरियर काउंसलिंग का कार्यक्रम रखा गया ।
आयोजन की शुरुवात मुख्य अतिथि एसडीओपी मोनिका सिंह के द्वारा सरस्वती पूजन एवं दीप प्रज्वलन के साथ की गई तत्पश्चात एसडीओपी ने उपस्थित छात्राओं को केरियर काउंसलिंग के साथ-साथ सायबर क्राइम से बचने के उपाय एवं सोशल मीडिया को इस्तेमाल करने में बरती जाने वाली सावधानियां तथा किसी भी विपरीत परिस्थिति में हिम्मत ना हारते हुए उसका डट कर सामना करने की सीख दी साथ ही उन्होंने कहा कि हर विद्यार्थी को विभिन्न गतिविधियों में भाग जरूर लेना चाहिए और उसे जीत या हार की चिंता किए बिना निरंतर आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए इस दौरान एसडीओपी मोनिका सिंह ने अपने बचपन के प्रेरणादायी संस्मरण भी छात्राओं को सुनाए ।
उपस्थित छात्राओं ने मुख्य अतिथि से कई तरह के प्रश्न पूछ कर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया ।
अंत मे मुख्य अतिथि ने छात्राओं को स्वेटर एवं पेन, पेंसिल रखने के पाउच वितरित कर उनका उत्साह वर्धन किया ।
आयोजन में एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय छावनी की संस्था प्रधान श्रीमती किरण सक्सेना, सहायक वार्डन श्रीमती संध्या नागर, रेमेंडियल टीचर नेहा राठौर, शीला मालवीय, निशा भट्ट, गीता चौहान एवं ज्योति गोस्वामी उपस्थित रहे ।
आभार केजीबीवी छात्रावास की वार्डन श्रीमती विनीता एंथोनी ने व्यक्त किया ।